कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से, जानिए दामाद की प्रोफाइल

प्रसिद्ध कवि और नेता कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है, जानिए कौन हैं पवित्र खंडेलवाल और क्या है उनका व्यवसाय.

प्रसिद्ध कवि और नेता कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई है, जानिए कौन हैं पवित्र खंडेलवाल और क्या है उनका व्यवसाय.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma wedding

कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी राजस्थान के उदयपुर सिटी में धूमधाम से आयोजित हुई Photograph: (News Nation)

Kumar Vishwas Daughter Marriage: प्रसिद्ध कवि, लेखक और राजनेता कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा की शादी हाल ही में बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई. इस शादी ने न सिर्फ साहित्य और राजनीतिक जगत में चर्चा बटोरी, बल्कि लोगों की दिलचस्पी इस बात में भी बढ़ गई कि कुमार विश्वास के दामाद कौन हैं और उनका बैकग्राउंड क्या है. पवित्र खंडेलवाल एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपना नाम स्थापित किया है.

कौन हैं पवित्र खंडेलवाल?

Advertisment
Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma Image
कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और दामाद पवित्र खंडेलवाल Photograph: (Social Media)

पवित्र खंडेलवाल एक जाने-माने युवा उद्यमी हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस स्किल्स के दम पर खुद को स्थापित किया है. वे कई सफल व्यवसायों से जुड़े हुए हैं और बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनकी कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में काम कर रही हैं और वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उनकी उपलब्धियों के कारण वे बिजनेस कम्युनिटी में सम्मानित नामों में गिने जाते हैं.

अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी चर्चा में क्यों?

कुमार विश्वास देश के जाने-माने कवि और वक्ता हैं. उनकी लोकप्रियता साहित्य प्रेमियों और राजनीति जगत में भी काफी ज्यादा है. ऐसे में उनकी बेटी की शादी एक सफल बिजनेसमैन से होना स्वाभाविक रूप से चर्चा का विषय बन गया. शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए और सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

कुमार विश्वास ने दी बेटी को खास शुभकामनाएं

मशहूर कवि कुमार विश्वास अपनी बेटी और दामाद के सुखद भविष्य की कामना की. उन्होंने इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि एक पिता के लिए बेटी की शादी का दिन खास होता है और वे इस पल को हमेशा संजोकर रखेंगे.

ये भी पढ़ें: UP News: वरमाला पर दुल्हन ने दूल्हे पर कर दी थप्पड़ की बौछार, बारातियों में मच गया बवाल, 10 से अधिक घायल

शादी में शामिल हुईं कई हस्तियां

इस ग्रैंड वेडिंग में साहित्य, राजनीति और बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. शादी के खास पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग इस नई जोड़ी को बधाइयां दे रहे हैं.

अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल की शादी न सिर्फ एक पारिवारिक आयोजन था, बल्कि यह बिजनेस और साहित्य जगत के मेल का भी एक उदाहरण है. अब देखना होगा कि यह नई जोड़ी भविष्य में किस तरह अपने नए सफर को आगे बढ़ाती है.

ये भी पढ़ें: IIT बाबा अभय सिंह जन्मदिन पर हुए अरेस्ट, जयपुर पुलिस ने गांजे के साथ होटल से किया गिरफ्तार

Kumar Vishwas Dr Kumar Vishwas udaipur udaipur news today Udaipur news in hindi kumar vishwas latest Kumar Vishwas news in hindi
Advertisment