/newsnation/media/media_files/2026/01/05/bengaluru-cinema-hall-hidden-camera-2026-01-05-12-50-42.jpg)
Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर के मशहूर संध्या थिएटर में लेडीज वॉशरूम के अंदर हिडन कैमरा लगाए जाने का मामला उजागर हुआ है. यह घटना मडीवाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है, जिसने सिनेमा हॉल में महिलाओं की प्राइवेसी और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, थिएटर में फिल्म देखने आई महिलाएं और युवतियां जब वॉशरूम गईं, तो उनकी नजर एक छिपे हुए कैमरे पर पड़ी. कैमरा इस तरह लगाया गया था कि उसे आसानी से देखा न जा सके. जैसे ही महिलाओं को इस बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत शोर मचाया और बाहर आकर लोगों को जानकारी दी. इसके बाद थिएटर परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई.
A guy was caught filming girls inside the women’s washroom at Sandhya Theatre, Madiwala during #NuvvuNakuNachav4K show A serious breach of privacy and safety—strict action is needed @SandhyaRGBLASER @policemadiwala @banglorepolice pic.twitter.com/3Si4fHqIOO
— 🇮🇳 (@_urstrulymanni) January 4, 2026
फिल्म के इंटरवल के दौरान सामने आई घटना
यह घटना उस समय हुई जब तेलुगु की मशहूर फिल्म ‘नुव्वु नाकु नच्चाव’ की दोबारा रिलीज पर बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर पहुंचे थे. फिल्म के इंटरवल के दौरान कई महिलाएं और लड़कियां टॉयलेट गईं, तभी इस शर्मनाक हरकत का खुलासा हुआ.
आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया
घटना की जानकारी मिलते ही थिएटर में मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों ने कैमरा लगाने वाले आरोपी को पहचान कर पकड़ लिया. इस घिनौनी हरकत से नाराज लोगों ने आरोपी की मौके पर ही पिटाई कर दी. इसके बाद मडीवाला पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया.
पुलिस कर रही है जांच
मौके पर पहुंची मडीवाला पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी कब से यह काम कर रहा था, कैमरा किस मकसद से लगाया गया था और क्या किसी तरह की रिकॉर्डिंग की गई है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास और कोई वीडियो या डिवाइस तो नहीं है.
यह भी पढ़ें- Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस में लगी आग, 10 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us