10 साल से थे साथ, प्रेमिका के सामने वीडियो कॉल के दौरान दे दी जान

झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलखडीह स्थित एक आवास में 20 वर्षीय सुमित बाउरी नामक युवक ने अपने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर जान दे दी.

झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलखडीह स्थित एक आवास में 20 वर्षीय सुमित बाउरी नामक युवक ने अपने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर जान दे दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dhanbad news

10 साल से थे साथ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

प्यार के लिए तो कई लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसे होते हैं, जो अपने प्यार के लिए मरने को भी तैयार हो जाते हैं. हमारे पास कई ऐसे उदाहरण भी हैं, जिन्होंने पहले तो अपने प्यार के लिए पूरे दुनिया से बगावत कर ली लेकिन तब भी जब प्यार को मंजिल नहीं मिली तो एक-दूसरे के साथ अपनी जिंदगी ही खत्म कर दी. हीर-रांझा हो या लैला-मजनू, हर प्यार करने वाला खुद को इनसे कम नहीं समझा. वहीं, आए दिन हम कई ऐसे कपल की कहानी भी पढ़ते हैं कि कैसे दोनों के परिवार वालों ने जब साथ नहीं दिया तो वह खुदकुशी कर बैठते हैं तो वहीं कई कपल घर से भागकर अपने प्यार के साथ थाम लेते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- दलमा बूढ़ा बाबा के प्राचीन मंदिर में 18 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, भक्तों के मन में है एक डर

10 साल से थे रिलेशनशिप में
वहीं, कई बार मामूली विवाद या झगड़े में भी कई प्रेमी अपनी जीवन लीला को समाप्त कर बैठते हैं. एक ऐसी ही खबर झरिया से सामने आई है, जहां गर्लफ्रेंड से हुए मामूली विवाद में प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलखडीह स्थित एक आवास में 20 वर्षीय सुमित बाउरी नामक युवक ने अपने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सुमित बावरी पिछले 10 साल से प्यार रिलेशनशिप में थे.

प्रेमिका की होने वाली थी शादी
पहले की तरह कल भी सुमित अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए गोलखडीह वाले आवास में आया था. देर रात तक प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई. किसी बात को लेकर विवाद हुआ और सुमित ने फांसी लगा ली. बता दें कि प्रेमिका का विवाह किसी अन्य लड़के से अगले महीने मार्च में होने वाला था, जिसे लेकर प्रेमी परेशान था. वहीं, घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना से परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है.

HIGHLIGHTS

  • प्रेमिका के सामने प्रेमी ने दे दी जान
  • वीडियो कॉल पर हुआ विवाद
  • 10 साल से थे रिलेशनशिप में

Source : News State Bihar Jharkhand

hindi news update jharkhand latest news Love Story Dhanbad news Dhanbad Crime news Jharkhand love story
Advertisment