Whatsapp ग्रुप बनाकर चला रहे थे अवैध लॉटरी का धंधा, पुलिस को मिली सफलता

जमशेदपुर पुलिस को अवैध लॉटरी धंधे के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध लॉटरी के मामले में एक पान गुमटी संचालक को गिरफ्तार किया है.

जमशेदपुर पुलिस को अवैध लॉटरी धंधे के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध लॉटरी के मामले में एक पान गुमटी संचालक को गिरफ्तार किया है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
jamshedpur crime

अवैध लॉटरी का धंधा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Illegal lottery business: जमशेदपुर पुलिस को अवैध लॉटरी धंधे के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध लॉटरी के मामले में एक पान गुमटी संचालक को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई करते हुए संचालक के पास से पुलिस ने 20,89,788 रुपये और 1198 पीस अवैध लॉटरी के अलावा कई सामान भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी को गालूडीह निवासी गौतम मंडल बताया जा रहा है. हालांकि घटना का मुख्य सरगना फिलहाल फरार चल रहा है. जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस को अवैध लॉटरी बेचने की सूचना मिली थी. इसको लेकर एक टीम गठित की गई है, जिसके बाद छापेमारी की गई. गालूडीह आंचलिक मैदान में एक पान गुमटी में छापेमारी की गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मिर्जाचौकी स्टेशन पर 'अंधेरा', आखिर क्यों किया जा रहा है सौतेला व्यवहार?

छापेमारी के दौरान पान गुमटी संचालक गौतम मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके पास से 5 नोट बुक भी बरामद हुए हैं, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं. पूछताछ में पुलिस को मुख्य सरगना के बारे में जानकारी मिली और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

व्हाट्सएप से अवैध लॉटरी का धंधा
एसएसपी प्रभात कुमार ने मामले के बारे में बताया कि अवैध लॉटरी नागालैंड की है, जिसे व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर डिजिटल तरीके से संचालित की जा रही थी. इसी ग्रुप के माध्यम से लॉटरी नंबर दिया जाता था. पेमेंट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा उपलब्ध की गई थी.

अवैध धंधे और नशे की जानकारी पुलिस को दें- एसएसपी
एसएसपी प्रभात कुमार ने आम लोगों से यह भी अनुरोध किया है कि अगर कहीं अवैध तरीके से कोई धंधा संचालित किया जा रहा है, तो इसकी जानकारी पुलिस को अवश्य दें.

HIGHLIGHTS

  • अवैध लॉटरी धंधे के मामले में बड़ी सफलता 
  • व्हाट्सएप से अवैध लॉटरी का धंधा
  • नागालैंड की अवैध लॉटरी
  • गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई 

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime news jharkhand latest news jharkhand local news Jamshedpur News Jamshedpur Police illegal lottery illegal lottery business जमशेदपुर अवैध लॉटरी
      
Advertisment