मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे से पहले जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस से निलंबित विधायकों ने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के निलंबित विधायक राजेश कच्छप ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आज के समय में कांग्रेस को एक जुट होने की जरूरत है, ना कि अपने क्षुब्ध स्वार्थ के लिए कार्यकर्ताओं को बांटने की. अपने निजी स्वार्थ के लिए पार्टी के विचारधारा से, पार्टी के कार्यकर्ता को दो भाग में बांटने की कुछ लोगों ने साजिश रची है. इस तरह का काम कांग्रेस विचारधारा के रहने वाले लोग नहीं करते हैं. मैं कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता हूं मेरे विचारधारा से कौन हटा सकता है. कोई आरोप लगा दे तो उससे क्या कांग्रेस के विचारधारा से हट जाऊंगा क्या.
Advertisment
राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की जानकारी नहीं वहीं, कांग्रेस के निलंबित विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि अभी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर हमें कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है. पार्टी से मैं निलंबित हूं, लेकिन पार्टी का वफादार हूं, जहां भी पार्टी विचारधारा के लिए जाना होगा, लड़ाई लड़नी होगी, मैं अभी भी लड़ाई लड़ रहा हूं. मेरे खिलाफ जो निराधार आरोप लगा है उसे साबित करने का प्रयास कर रहा हूं.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया 11 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे झारखंड आ रहे हैं उसको लेकर पूरी पार्टी तैयारी में जुट गई है. राहुल गांधी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रहा है.
आत्म चिंतन करने की सलाह वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे से ठीक पहले असंतोष और नाराजगी के सुर सामने आए हैं तो पार्टी प्रवक्ता ने नाराजगी जाहिर करने वाले लोगों को आत्म चिंतन करने की सलाह दे डाली. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि मुझे लगता है उनको अभी थोड़ा संयम बरतना चाहिए और इस तरह की बातों से परहेज करना चाहिए. उनका मामला अभी अदालत में भी लंबित है. विधानसभा स्पीकर के यहां भी लंबित है. तफसीस चल रही है. उनको आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है जो लोग लगातार इस तरह की बातें कर रहे हैं. पार्टी के लगतार हो रहे कार्यक्रम बताता है पार्टी कितनी मजबूत हुई है. जिनके ऊपर आरोप लगे हैं आरोप लगाने वाले के सवाल का जवाब देना उचित नहीं पार्टी सब कुछ जानती है. अगर आप पार्टी के सच्चे हितैसी हैं तो पहले अपना आत्म चिंतन करिए आपके ऊपर जो आरोप लगे हैं उससे उबर कर बाहर आइए फिर इस तरह की बात करें.