Jharkhand News: नक्सली दिनेश गोप के दो सहयोगी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बीते दिनों सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सली दिनेश गोप को दो सहयोगियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
naksali

दिनेश गोप पुलिस की हिरासत में( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

बीते दिनों सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सली दिनेश गोप को दो सहयोगियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों की पहचान ललित खेरवार और शिवनारायण सिंह के रूप में हुई है. खूंटी जिले की पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की गई है. खूंटी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'एसपी अमन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए रनिया थाना क्षेत्र के कोटाँगेर और गोहारोम में छिपा कर रखे गए 4720 राउंड जिंदा गोली(Insas/Hk33 और AK47 का), देसी कट्टा, 35 पीस डेटोनेटर, छह पिस्टल का मैगजीन समेत हथियार व बम बनाने में काम आने वाले कई अन्य सामान बरामद किया है. इस दौरान पुलिस टीम ने दो सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादी ललित खेरवार और शिवनारायण सिंह को भी गिरफ्तार किया है.'

Advertisment

ये भी पढ़ें-शिक्षित लोग भी दहेज का लालच नहीं छोड़ पाए, ये शर्मनाक कलंक है: राष्ट्रपति

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सुप्रीमो दिनेश गोप को आखिरकार एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी) ने नेपाल से गिरफ्तार किया था. उस पर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पिछले दो दशक से वह झारखंड के पांच-छह जिलों में आतंक का पर्याय बना हुआ था. झारखंड के अलावा बिहार और ओड़िशा में उसके खिलाफ कुल 102 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे रविवार शाम फ्लाइट से कड़ी सुरक्षा में रांची लाया गया है. झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने दिनेश गोप की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया है.

दिनेश गोप पर दर्ज मामले हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली से संबंधित हैं. गोप की अगुवाई वाला खतरनाक संगठन व्यवसायियों, ठेकेदारों और राजनीतिक दलों के नेताओं से हर साल करोड़ों की उगाही करता था. कोयला व्यापारियों, रेलवे ठेकेदारों और झारखंड के विभिन्न जिलों में विकास योजनाओं के लिए काम करने वाली एजेंसियों के लिए उसके संगठन की मांग पूरी किए बगैर काम करना मुश्किल था. उसने विभिन्न आपराधिक गिरोहों के साथ गठजोड़ भी किया था. तीन दिन पहले ही उसने रांची के भाजपा नेता बलराम सिंह को फोन कर बतौर रंगदारी दस एके-47 राइफल की मांग की थी.

दिनेश गोप अपना हुलिया बदलकर रह रहा था. एनआईए उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ करेगी. पिछले एक साल में झारखंड पुलिस की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ आधा दर्जन से अधिक बार मुठभेड़ हुई, लेकिन हर मुठभेड़ में वह बचकर भाग निकलता था. वह मूल रूप से रांची से 35 किमी दूर खूंटी जिले के जरियागढ़ थाना क्षेत्र में लाप्पा मोहराटोली गांव का रहने वाला है. उसने उग्रवादी संगठन पीएलएफआई 2007 में बनाया, जो सीपीआई माओवादियों का स्प्लिंटर ग्रुप था. इस संगठन से कई पूर्व माओवादी भी जुड़े थे. हालांकि पुलिस और एनआईए ने इस संगठन के ज्यादातर सदस्यों को या तो पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था या मार गिराया था.

HIGHLIGHTS

  • नक्सली दिनेश गोप के दो सहयोगी गिरफ्तार
  • खूंटी जिले की पुलिस को मिली सफलता
  • भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद

Source : News State Bihar Jharkhand

Naxali Dinesh Gop Khunti Police jharkhand-police Dinesh Gop
      
Advertisment