/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/05/rajeev-arun-ekka-49.jpg)
राजीव अरुण एक्का का वीडियो बीजेपी ने जारी किया( Photo Credit : सोशल मीडिया)
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का एक लगभग 22 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखंड के सियासी गलियारों में गर्माहट आ गई. दरअसल, झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने आज यानि रविवार को सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव पर कई आरोप लगाए और उनका एक 22 सेकेंड का वीडियो जारी किया. बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया कि अरुण एक्का एक विशाल चौधरी नाम के व्यवसाई से उसके निजी कार्यालय में सरकारी फाइलों पर अपने दस्तखत कर रहे हैं.
हम मुख्यमंत्री जी मांग करते हैं कि तुरंत प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का पर कार्रवाई करें।
साथ ही इसकी जांच सीबीआई से कराएं: @yourBabulal जी pic.twitter.com/qx07lzrqlk
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) March 5, 2023
बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए. साथ ही मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से प्रधान सचिव अरुण एक्का के खिलाफ कार्रवाई किए जाने व उन्हें पद से हटाने के साथ-साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराने की मांग की है. बाबूलाल मरांडी ने ये भी कहा है कि वो इस मामले को जल्द ही राज्यपाल के समक्ष भी उठाएंगे.
झारखण्ड में लूट का सिलसिला जारी है..
पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा, विशाल चौधरी के बाद अब गृह सचिव राजीव एक्का की संलिप्तता..
अब इन सबके बाद अगला कौन ?
न जाने इस सरकार में लूट का यह सिलसिला कब ख़त्म होगा?
अब बड़ा सवाल है..इन सब के पीछे कौन? pic.twitter.com/aOLfCgABUY— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 5, 2023
कौन है विकास चौधरी ?
जिस विकास चौधरी का जिक्र बाबूलाल मरांडी ने किया है उसका नाम उस समय सुर्खियों में आया था, जब ईडी की टीम ने निलंबित IAS अफसर पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग में कई जगहों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें-कोडरमा बना दलालों का अड्डा, डॉक्टरों के नाम पर बरगलाये जाते हैं मरीज
राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर
बीजेपी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर होने की खबर मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, उन्हें पंजायती राज विभाग के प्रधान सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है. हालांकि, अभी उनकी जगह सीएम हेमंत सोरेन का प्रधान सचिव कौन होगा इसके बारे में कोई खबर नहीं है. एक्का के ट्रांसफर से जुड़ी अधिसूचना कार्मिक, प्रशासनिक सुधार और राजभाषा विभाग की ओर से रविवार देर शाम जारी की गई है. कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक राजीव अरूण एक्का के पास गृह विभाग और सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव का भी प्रभार था. फिलहाल दोनों पद खाली हो गए हैं और जल्द ही दोनों विभागों के नए प्रधान सचिव के नाम की घोषणा की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर
- पंचायती राज विभाग का बनाया गया प्रधान सचिव
- वीडियो वायरल होने के बाद की गई कार्रवाई
Source : News State Bihar Jharkhand