/newsnation/media/media_files/2025/07/29/devghar-accident-2025-07-29-09-21-19.jpg)
देवघर में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Social Media)
Deoghar Accident: झारखंड के देवघर में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. बस में कांवड़िया सवार थे, हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि हादसा गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर हुआ है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी इस हादसे के बारे में जानकारी दी है. हादसा मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास हुआ है.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने किया पोस्ट
हादसे के बाद झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, मेरे लोकसभा देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक की टक्कर से 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
#UPDATE | BJP MP Nishikant Dubey tweets, "In my Lok Sabha constituency of Deoghar, during the Kanwar Yatra in the month of Shravan, 18 devotees lost their lives due to a bus and truck accident..." https://t.co/6xOpAIETd3pic.twitter.com/0yorpEbash
— ANI (@ANI) July 29, 2025
मंगलवार तड़के हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मंगलवार तड़के करीब साढ़े बजे हुआ. हादसे की खबर मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. उसके बाद स्थानील लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से मोहनपुर सीएचसी में भेजा गया. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली एक बस गैस सिलेंडर लेकर जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. शोर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को हादसे की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
#WATCH | Deoghar | SDO Sadar Ravi Kumar says, "The information about the accident was received at 4-5 am... A private bus, carrying pilgrims from Deoghar to visit Basukinath, lost control and collided with a truck. Furthermore, the bus lost its balance and collided with a brick… https://t.co/6xOpAIETd3pic.twitter.com/F1DYm6nvvH
— ANI (@ANI) July 29, 2025
देवघर के एसडीओ सदर रवि कुमार ने बताया कि, हादसे सुबह 4-5 बजे के बीच हुई. 32 सीट वाली एक प्राइवेट बस देवघर से कांवड़ियों को लेकर बासुकीनाथ दर्शन के लिए जा रही थी, तभी बस बेकाबू होकर एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. चार और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस और एंबुलेंस के माध्यम से शवों को सदर अस्पताल लाया गया है. फिलहाल पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 23 लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि हादसा ड्राइवर को नींद की झप्पी आने की वजह से हुआ हो.
ये भी पढ़ें: केरल की नर्स निमिषा प्रिया को अब नहीं लगेगी फांसी, यमन में रद्द की गई मौत की सजा, ऐसे मिला जीवनदान
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: देश के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 से ज्यादा थी तीव्रता