आज ED छवि रंजन से करेगी पूछताछ, सेना जमीन घोटाले मामले से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

सेना जमीन घोटाले में ED एक्शन में नजर आ रही है. आज ED फिर से छवि रंजन से पूछताछ करेगी. आज दूसरी बार छवि रंजन ED ऑफिस जाएंगे.

author-image
Jatin Madan
एडिट
New Update
IAS Chhavi ranjan

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

सेना जमीन घोटाले में ED एक्शन में नजर आ रही है. आज ED फिर से छवि रंजन से पूछताछ करेगी. आज दूसरी बार छवि रंजन ED ऑफिस जाएंगे. आज छवि रंजन आश्रितों के डॉक्यूमेंट्स लेकर ED ऑफिस जाएंगे. आपको बता दें कि 24 अप्रैल को 9 घंटे छवि रंजन से पूछताछ की गई थी. पूछताछ के बाद ED ने छवि रंजन को जमीन से जुड़ी जानकारी, कई दस्तावेज, उनकी व उनके आश्रितों की संपत्ति और बैंक खातों के विवरण के साथ आने का समन जारी किया था.

Advertisment

3 आरोपियों से पूछताछ

आपको बता दें कि रांची में जमीन घोटाला मामले में 3 आरोपियों से पूछताछ हुई. हालांकि 5 आरोपियों को ED ने समन भेजा था, लेकिन 5 में से सिर्फ 3 ही ED कार्यालय पहुंचे. इनमें जमशेदपुर के श्याम सिंह और रवि सिंह भाटिया और रांची के प्रियरंजन सहाय शामिल हैं. जिनसे ED कार्यालय में पूछताछ हुई. फरार ठेकेदार विपिन सिंह और आरोपी शेखर कुशवाहा ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे.

यह भी पढ़ें : जंगल में कई टुकड़ों में पुलिस को मिली मानव शरीर के अंग, इलाके में फैली सनसनी

ठिकानों पर छापेमारी

बता दें कि 26 अप्रैल को विपिन सिंह समेत अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और विपिन सिंह उसी दिन से फरार चल रहा है. ED को कार्रवाई के दौरान पांचों के लगभग 50 खाते सील हुए थे. वहीं, 40 लाख की बरामदगी भी हुई थी. ऐसे में ईडी उन्हीं तथ्यों के आधार पर तीनों से पूछताछ की है. 

सूत्रों से मिली जानकारी

वहीं, ईडी से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना जमीन घोटाले में ईडी को तत्कालीन डीसी छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की संलिप्तता के सीधे साक्ष्य मिले हैं. छवि रंजन के डीसी रहते ही बजरा, सेना जमीन व चेशायर होम रोड की जमीन का फर्जीवाड़ा हुआ.

HIGHLIGHTS

  • सेना जमीन घोटाले में एक्शन में ED
  • आज छवि रंजन से ED फिर करेगी पूछताछ
  • दूसरी बार आज ED ऑफिस जाएंगे छवि रंजन
  • आश्रितों के डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएंगे ED ऑफिस

Source : News State Bihar Jharkhand

IAS Chhavi Ranjan Ranchi Land Case Ranchi News jharkhand-news Jharkhand Land Case
      
Advertisment