/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/22/gumla-news-84.jpg)
गर्मियों में सूखे पेड़ों पर भी आ जाती है हरियाली.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
गुमला में इन दिनों प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बन रही है. बारिश का मौसम शुरू होते ही पहाड़ों पर जिस तरह से हरियाली बढ़ती है उससे पूरे पहाड़ों की सुंदरता में चार चांद लग जाता है. जिसे देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचते हैं. बस जरूरत है तो सरकार के ध्यान देने की, जिससे इस इलाके की तस्वीर वास्तव में बदली जा सके. ये पूरा पहाड़ी क्षेत्र एक पर्यटन के रूप में डेवलप किया जा सकता है, लेकिन झारखंड में अब तक की बनी सरकारों ने केवल खनिज संपदा पर ध्यान दिया है. जबकि इस पूरे इलाके को ईश्वर ने प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध किया है.
ऐसे में अगर सरकार की तरफ से इन स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित की जाए तो पूरे देश में इन इलाकों की एक अलग पहचान बन सकती है. बारिश के महीनों में इसकी सुंदरता में और भी चार चांद लग जाता है. जब पहाड़ों के सूखे पेड़ों पर भी हरियाली आ जाती है और ये हरियाली लोगों को अपनी ओर बर्बस ही खींचे ले आती है.
गर्मियों में सूखे पेड़ों पर भी आ जाती है हरियाली
गुमला के कई इलाकों में जिस तरह से पहाड़ की श्रृंखला है. वो देखते ही बनती है. बारिश आने पर इन पहाड़ों पर चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखती है. खासकर पहाड़ के ऊपर जो भाग दिखता है. वो लोगों को अपनी ओर काफी आकर्षित करता है. लोग यहां आकर फोटोग्राफी और सेल्फी लेते हैं और इस हरियाली को इंज्वाय करते हैं.
यह भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने 26 हजार पदों पर निकाली वैकेंसी, नौकरी पर मचा सियासी बवाल, जानें क्यों?
हरियाली से पहाड़ों की सुंदरता में लग जाता है चार चांद
यहां आए पर्यटकों का कहना है कि गुमला को प्रकृति ने गिफ्ट दिया है. यहां पर आकर हर इंसान को एक अलग तरह की खुशी की अनुभूति होती है. लोगों को ऐसी सुंदरता जल्दी कहां देखने को मिलती है. अधिकांश लोग आर्टिफिशियल माहौल बनाकर सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं, लेकिन जब आसपास ऐसी सुंदरता हो तो आर्टिफिशिल की तरफ कैसे जाए. इसके लिए सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है ताकि प्रकृति की ये खूबसूरत वादियां झारखंड के साथ-साथ पूरे देश और विदेश में अपनी एक अलग पहचान बना सके.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह
HIGHLIGHTS
- बारिश के मौसम में बढ़ जाती है पहाड़ों की सुंदरता
- गर्मियों में सूखे पेड़ों पर भी आ जाती है हरियाली
- हरियाली से पहाड़ों की सुंदरता में लग जाता है चार चांद
Source : News State Bihar Jharkhand