Crime: घर में घुसकर नाबाल‍िग बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था चोर, मां ने करंट लगाकर दी दर्दनाक मौत

साह‍िबगंज ज‍िले के उधवा गांव की घटना सामने आई है. घर में नाबाल‍िग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दे रहा था. फ‍िर मां और नाबाल‍िग बेटी ने म‍िलकर एक खौफनाक कदम उठाया और करंट लगाकर चोर की हत्‍या कर दी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Jharkhand news

Crime: घर में घुसकर नाबाल‍िग बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था चोर, मां ने करंट लगाकर दी दर्दनाक मौत Photograph: (social media )

Crime News: एक चोर दो महीने से एक घर में चोरी कर रहा था. इतना ही नहीं, उस घर में नाबाल‍िग लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को भी अंजाम दे रहा था. फ‍िर मां और नाबाल‍िग बेटी ने म‍िलकर एक खौफनाक कदम उठाया और फ‍िर करंट लगाकर चोर की हत्‍या कर दी. यह घटना झारखंड के साह‍िबगंज ज‍िले में गांव उधवा की है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साह‍िबगंज ज‍िले के उधवा गांव की घटना सामने आई है. यहां राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को करंट लगाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया था कि शनिवार शाम 8 बजे गुप्त सूचना मिली कि गांव के घर में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर एवं थाना के अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पहुंचे.शव की पहचान राधानगर पंचायत के ही मीरनगर गांव के लोगेन मंडल के 24 वर्षीय बेटे राजू मंडल के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 का पहला स्नान: अब तक 70 लाख लोगों ने लगाई डुबकी, PHOTOS-VIDEOS में देखें भव्य और दिव्य नजारे

मौके से म‍िला  5 मीटर लंबा तार 

इस बारे में पुल‍िस ने जब जांच शुरू की तो पता चला क‍ि राजू मंडल दो महीने से उस घर से सामान चुरा रहा था तथा एवं उसकी नबालिग बेटी से छेड़छाड़ करता था. शुक्रवार की रात भी वह घर में घुसा मगर घर की एक महिला एवं उसकी नाबालिग लड़की ने मृतक राजू मंडल को करंट देकर हत्या कर दी. इस मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है एवं नाबालिग लड़की को ह‍िरासत में ल‍िया गया है.इस मामले में राधानगर थाना कांड सं 11/25, धारा 103(1)/238/3(5) भान्यास के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से नंगा तार बरामद क‍िया जो करीब 5 मीटर का था और एक बांस में लपेटा हुआ है. करीब एक मीटर कॉपर तार भी जब्त किया.

 

Jharkhand news today state news jharkhand-news Jharkhand news update jharkhand-news-in-hindi Jharkhand News Hindi Jharkhand Crime state News in Hindi State News Hindi
      
Advertisment