/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/11/deoghar-news-98.jpg)
आस्था के नाम पर पुजारी हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
झारखंड की संस्कृति जितनी खूबसबरत है उतनी ही अनोखी भी. यहां की कुछ परंपराएं आपका दिल जीत लेंगी तो कुछ हैरान भी कर देंगी. ऐसी ही एक परंपरा देवघर में भी है. जहां एक गांव में दशकों से ऐसे धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. जहां आस्था के नाम पर पुजारी हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. धार्मिक अनुष्ठान के दौरान देवघर जिले के करों गांव में एक मेला आयोजित किया जाता है. इस दौरान धर्मराज की पूजा होती है. जिले के धार्मिक और ऐतिहासिक गांव में आयोजित तीन दिवसीय इस मेले का समापन हो गया. इस दौरान कांटों पर नंगे बदन लेटा जाता है. आग के अंगारों पर नंगे पाव चला जाता है. आस्था के नाम पर सालों से ये परंपरा ऐसे ही निभाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : एक तरफ ले रहे थे सात फेरे, दूसरी तरफ जल रहा था मकान, जले घर में हुआ दुल्हन का गृह प्रवेश
हैरान करने वाली तस्वीरें
प्रसिद्ध धर्मराज मंदिर में वार्षिक धर्मराज पूजाउत्सव में हर साल इसी तरह हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आती है. जहां पूजा अर्चना के दौरान पुजारी अचंभित कर देने वाले करतब करते हैं. ये जरिया है अपनी श्रद्धा दिखाने का, धर्मराज मंदिर में हर साल लगने वाले इस धार्मिक मेले को देखने लोग यहां दूर-दूर से लोग आते हैं और आस्था के समंदर में गोते लगाते हैं. मान्यता है कि, धर्मराज मंदिर में आयोजित इस अनुष्ठान पूजा के दौरान दर्शन मात्र से ही चर्म रोग और कुष्ट रोग से मुक्ति मिल जाती है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
रिपोर्ट : उत्तम आनंद वत्स
यह भी पढ़ें : Jharkhand land scam case: सेना जमीन घोटाला मामले में ED का एक्शन, आज इन लोगों से होगी पूछताछ
HIGHLIGHTS
- देवघर के धर्मराज मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
- यहां देखने को मिलते हैं हैरतअंगेज करतब
- हैरतअंगेज करतब करते हैं मंदिर के पुजारी
Source : News State Bihar Jharkhand