अगर आपको रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर झपकी लगे और जब आप आंख खोलो तो सारा सामान गायब मिल, आप लूट चुके हो. सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग रहा हो लेकिन यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि आए दिन धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर हो रही चोरी की घटनाओं से इसकी पुष्टि हो रही है. यहां हम बता रहे हैं कि शनिवार की रात धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर रिलायंस जियो का एक कर्मी ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान उसे नींद की झपकी लगी और वह बैठे-बैठे सो गया. फिर क्या था, आंख खुली तो वह लूट चुका था क्योंकि चोरों ने उसके पास से लैपटॉप, नगद रकम और सामान से भरा थैला उड़ा लिए थे.
जिसके बाद भुक्तभोगी रोता-बिलखता हुआ रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना पहुंचा. जहां उसने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी को अपने साथ घटी घटना से अवगत कराया. भुक्तभोगी व्यक्ति ने रेल पुलिस अधिकारी के समक्ष रो-रोकर गुहार लगाई कि उसके चोरी गए सामान को किसी प्रकार बरामद कर ली जाए. नहीं तो कंपनी उसके काफी पैसे वेतन से काट लेंगे. भुक्तभोगी ने बताया कि वह सुबह जमालपुर से धनबाद इलाज कराने पहुंचा था. इलाज कराने के बाद वह वापस जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या 5 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इसी क्रम में उसे झपकी आई और उसके पास से थैला व लैपटॉप सहित बैग किसी ने गायब कर दिया.
जिस हिसाब से धनबाद स्टेशन से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, इससे जीआरपी पर और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कैसे यात्री धनबाद स्टेशन पर खुद को सुरक्षित महसूस करें, जब इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.
HIGHLIGHTS
- धनबाद स्टेशन पर बढ़ी चोरी की घटनाएं
- आंख झपकते ही सामान ले उड़े चोर
Source : News State Bihar Jharkhand