साहिबगंज में 'श्रद्धा कांड पार्ट-2', युवती का शव 12 टुकड़ों में काटा, आरोपी गिरफ्तार

एक पहाड़िया आदिम जनजाति की युवती की उसके ही समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले पति दिलदार अंसारी ने हत्या कर दी और उसे शव को 12 टुकड़ों में कटरसे काटकर बोरे में अपने ही घर के अंदर रखा था.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
hatya

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की तरह ही झारखंड में साहिबगंज में में एक मामला सामने आया है। यहां, एक पहाड़िया आदिम जनजाति की युवती की उसके ही समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले पति दिलदार अंसारी ने हत्या कर दी और उसे शव को 12 टुकड़ों में कटरसे काटकर बोरे में अपने ही घर के अंदर रखा था. दिलदार अंसानी ने अभी हाल ही में मृतक युवती को बहला-फुसलाकर दूसरी शादी की थी. 

Advertisment

मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दिलदार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि, दिलदार अंसारी ने हाल ही में इस भोली भाली आदिवासी युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे दूसरी शादी की थी. मामले में बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सूबे की हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में बेटियों के खिलाफ अत्याचार लगातार बड़े हैं. अल्पसंख्यक समाज के कुछ कुंठित मानसिकता वाले लोग बेटियों को लगातार अपने निशाने पर ले रहे हैं. अगर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो जल्द ही सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे और उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे.

क्या हुआ था श्रद्धा के साथ?

बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर निवासी श्रद्धा वॉल्कर की उसके प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के महरौली इलाके में हत्या कर दी थी. आरोपी ने हत्या के बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. जिसके बाद से पुलिस आफताब से लगातार पूछताछ कर रही थी. यही नहीं पुलिस ने आरोपी का नार्को टेस्ट और पोलीग्राफ टेस्ट भी कराया था, जिसमें आफताब ने कई बड़े खुलासे किए थे.

श्रद्धा वॉल्कर एक कॉलसेंटर में काम करती थी. 2018 में यहां उसकी मुलाकात आफताब अमीन पूनावाला से हुई. मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो दोनों की नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया. श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर को उसका आफताब के साथ रहना आपत्तिजनक लगा तो उन्होंने इसके लिए मना किया, लेकिन श्रद्धा नहीं मानी और आफताब के साथ मुंबई में रहने लगी. इसके बाद आफताब उसको दिल्ली ले आया और महरौली के एक फ्लैट में रहने लगा. 

इसे भी पढ़ें-श्रद्धा हत्याकांड में खुलासे से सदमे में आफताब की दूसरी प्रेमिका, कही ये बात

श्रद्धा के कत्ल के आरोपी आफताब की दरिंदगी का पता चलते ही, उसकी दूसरी प्रेमिका गहरे सदमें में पहुंच गई है. उसको विश्वास नहीं हो पा रहा है कि आफताब ऐसी जघन्य घटना को भी अंजाम दे सकता है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आफताब अमीन पूनावाला अपनी दूसरी प्रेमिका से बंबल ऐप के जरिए मिला था. पेशे से मनोविज्ञानी (sychologist) अपनी दूसरी प्रेमिका को आफताब ने  महरौली स्थित उसी फ्लैट में बुलाया था, जहां उसने श्रद्धा के साथ दरिंदगी की थी और उसकी बॉड़ी के पार्ट्स फ्रिज में छिपा के रखे थे. 

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर

HIGHLIGHTS

  • आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 12 टुकड़ों में कटर से काटा था शव
  • प्रेमजाल में फंसाकर की थी दूसरी शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

Shraddha case Murder in Sahibganj jharkhand-news-in-hindi latest Jharkhand news in Hindi
      
Advertisment