27 से अधिक बच्चों की बिगड़ी हालत, मंत्री सत्यानंद बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे
रांची ने एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूल से आते ही 27 से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों ने जगंली फल खा लिया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लग गई.
रांची ने एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां स्कूल से आते ही 27 से अधिक बच्चे अचानक बीमार पड़ गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि सभी बच्चों ने जगंली फल खा लिया था जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ने लग गई. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया है. सभी बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.
Advertisment
27 से अधिक बच्चे हो गए बीमार
घटना राजपुरा थाना क्षेत्र के पकरी गांव की है. जहां एक साथ 27 से अधिक बच्चे बीमार हो गए और हालत इतनी खराब हो गई कि सभी को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, जंगली फल खाने की वजह से उनकी ये हालत हुई है. बीमार बच्चों ने बताया कि हम सभी अपने प्राइमरी स्कूल के पास के जंगल में फल खाने गए थे. जिसे खाते ही हमारी तबियत खराब होने लग गई.
5 बच्चों की हालत गंभीर
मामले में सिविल सर्जन श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बीमार बच्चों की उम्र 8 से 9 साल के बीच में है. सभी बीमार बच्चों को कान्हाचट्टी प्रखंड स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया है. 5 बच्चों की हालत ज्यादा खराब थी जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि बाकी सभी बच्चों की हालत स्थिर है.
वहीं, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस मामले में स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात भी की, इसके साथ ही उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार को समुचित इलाज करने का आदेश दिया है.
HIGHLIGHTS
27 से अधिक बच्चे अचानक पड़ गए बीमार
सभी बच्चों ने खा लिया था जगंली फल
मंत्री सत्यानंद भोक्ता बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे