आदिवासी छात्रा के साथ छेड़खानी करना पड़ा शिक्षक को महंगा, हुई ऐसी हालत

पटमदा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित तुंगबुरू प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक युधिष्ठिर मंडल पर शर्मनाक करतूत का आरोप लगा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
raped

छेड़खानी करना पड़ा शिक्षक को महंगा( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटमदा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित तुंगबुरू प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक युधिष्ठिर मंडल पर शर्मनाक करतूत का आरोप लगा है. शिक्षक ने तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 वर्षीय मासूम आदिवासी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. यह शर्मनाक करतूत आरोपी शिक्षक को महंगा पड़ गया. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक युधिष्ठिर मंडल की जूते से पिटाई कर दी. वहीं, सूचना मिलते ही तुंगबुरू कैंप पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक को भीड़ से बचा लिया. पटमदा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझाया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुषमा बड़ाईक गोलीकांड में नया मोड़, 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, SIT गठित

बता दें कि छात्रा को पिछले करीब हफ्तेभर से डरा-धमकाकर आरोपी शिक्षक उसे झाड़ी में ले जाकर जाता था. जहां उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करते हुए, उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दे रहा था. वहीं, पिछले बुधवार को झाड़ी में उसके साथ गलत हरकत करते एक महिला ने देख लिया और इसका विरोध किया. जिसके बाद छात्रा के परिजनों को घटना की जानकारी दी. आरोपी शिक्षक ने पुलिस के समक्ष गलती स्वीकार करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी दो छात्राओं के साथ इस तरह की घटना की थी.

वह बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुईयानी गांव का रहने वाला है और 2016 में ही तुंगबुरू प्राथमिक विद्यालय ज्वाइन किया. घटना का भेद तब खुला, जब बच्ची ने स्कूल जाने से मना कर दिया. थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्टर- रंजीत कुमार ओझा

HIGHLIGHTS

  • आदिवासी छात्रा के साथ छेड़छाड़ शिक्षक को पड़ा महंगा
  • झाड़ी में ले जाकर छात्रा के साथ करता था गंदा काम

Source : News State Bihar Jharkhand

rape case rape in Jharkhand jharkhand local news Crime news Jamshedpur News
      
Advertisment