गणतंत्र दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन दुमका में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पुलिस लाइन में सीएम सोरेन परेड की सलामी लेंगे. इसको लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इस खास मौके पर होने वाले कार्यक्रम के लिए परेड का फाइनल रिहर्सल किया गया. परेड के अलावा यहां अलग-अलग विभागों की झांकियां निकाली जाएंगी. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 25 जनवरी को ही दुमका पहुंच जाएंगे. आज ही वो दुमकावासियों को कई सौगात देंगे. आज 32 करोड़ की लागत से बने कंवेंशन सेंटर का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके साथ ही करोड़ों की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन भी किया जाएगा.
Advertisment
पुलिस लाइन मैदान में पैरेड के फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण के बाद संथालपरगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल ने कहा कि पैरेड में 14 प्लाटून शामिल होंगे. जिसमें प्रमंडल के सभी 6 जिलों से जिला बल के एक-एक प्लाटून, जैप 5 और जैप 9, आईआरबी जामताड़ा, आईआरबी गोड्डा के साथ एसएसबी के 35वीं बटालियन, होमगार्ड और एनसीसी के प्लाटून शामिल हो रहे हैं.
पश्चिमी सिंहभूम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन
खतियानी जोहार यात्रा के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिमी सिंहभूम पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम ने जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में समीक्षा बैठक की. जिसमें सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में तमाम पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को विभागीय कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया. सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अब काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन नियमानुसार सभी काम करे. सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के साथ ही अधिकारियों को अग्रेसिव होकर काम करने के निर्देश दिए.