Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां राज्य पुलिस के एक वायरलेस दारोगा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. यह मामला महिला थाना, रांची में दर्ज हुआ है और फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
पीड़िता पलामू जिले की रहने वाली है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के माध्यम से दारोगा रमेश भारती से हुई थी. बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और जल्द ही यह संबंध प्रेम प्रसंग में बदल गया. रमेश भारती सिमडेगा जिले के वायरलेस कार्यालय में तैनात हैं और मूल रूप से गढ़वा जिले के भवनाथपुर के निवासी हैं.
ये है पीड़िता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर रांची के पुंदाग इलाके में स्थित अपने फ्लैट में बुलाया. वहां उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और हर बार शादी का वादा करता रहा. लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो आरोपी ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसका मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अपना ठिकाना बदल लिया.
पीड़िता ने यह भी बताया कि वह जून माह में आरोपी की तलाश में सिमडेगा गई थी, जहां बस स्टैंड परिसर में उसके साथ दोबारा मारपीट की गई. इसके बाद पीड़िता ने रांची के महिला थाना में लिखित शिकायत दी और राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता से न्याय की गुहार लगाई.
डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई
डीजीपी के निर्देश पर रांची महिला थाना में आरोपी दारोगा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्सी ने भी बयान जारी कर कहा है कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, उन्होंने उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है. यह मामला एक बार फिर से दर्शाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से पनप रहे रिश्ते कई बार धोखे और शोषण की वजह भी बन जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: नहीं देखी होगी झारखंड हाईकोर्ट की ऐसी कार्रवाई, एक ने दी फांसी तो दूसरे जज बोले- बरी करो