रामगढ़ शहर में ठेकेदार देवांशु साहा पर जानलेवा हमला करने वाले पांडे गिरोह के शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पांडे गिरोह के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले का खुलासा शनिवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया. उन्होंने बताया है कि पांडे गिरोह के चार लोगों ने मिलकर ठेकेदार पर जानलेवा हमला किया था. गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़ शहर के थाना चौक निवासी गोलू कुमार वर्मा, कुज्जू आरा कांटा 7 नंबर निवासी ध्रुव उरांव, दिग्वार निवासी सूरज साहू और हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिद्दी वासरी कॉलोनी निवासी मिलन तूरी शामिल है.
वारदात में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने किया जब्त
एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल और बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. देवांशु पर जिस पिस्तौल से 4 गोलियां चलाई गई थी, वह पिस्तौल मेड इन यूएसए है. पुलिस ने मिलन तूरी के पास से 7.65 एमएम की 5 गोलियां भी जब्त की है. ऑटो पिस्टल से ही देवांशु पर गोलियां चलाई गई थी. इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, बजाज पल्सर मोटरसाइकिल और एक पिट्ठू बैग भी बरामद किया है.
8 दिसंबर को दिनदहाड़े चलाई गई थी गोली
ठेकेदार देवांशु साहा को जान से मारने के लिए 8 दिसंबर को बिजोलिया रेलवे ओवर ब्रिज के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े हमला किया था. इस हमले में घायल देवांशु की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. एसपी ने बताया कि उन पर गोली चलाने वालों को गिरफ्तार करने के लिए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के नेतृत्व में एसआईटी बनाई गई थी. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिसमें पांडे गिरोह का नाम सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने जब चार अपराधियों को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. सभी लोगों ने उस वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
HIGHLIGHTS
- पांडे गिरोह के शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- ठेकेदार देवांशु साहा पर किया था जानलेवा हमला
Source : News State Bihar Jharkhand