Shibu Soren Health Update: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया है. उनके साथ उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी दिल्ली आए हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर किया गया.
बता दें कि शिबू सोरेन लगातार चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है. राज्यसभा सांसद दिशोम ने बताया कि शिबू सोरेन की सेहत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं. बता दें कि शिबू सोरेन को सांस में तकलीफ के चलते कुछ साल पहले भी रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यूपीए कार्यकाल में रहे कोयला मंत्री
बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. वह यूपीए के पहले कार्यकाल के दौरान कोयला मंत्री रह चुके हैं, हालांकि चिरूडीह हत्याकांड में नाम आने के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था. जब शिबू सोरेन के पिता शोभराम सोरेन कि हत्या हो तक तब उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा.
1977 में पहली बार लड़े लोकसभा चुनाव
शिबू सोरेन ने साल 1977 में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालाकि 1980 में उन्होंने एक बार फिर से चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई और वह चुनाव जीत गए. इसके बाद शिबू सोरेन लगातार 1986, 1989, 1991, 1996 में चुनाव लड़े और हर चुनाव में जीत दर्ज की.
तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन
साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने दुमका से ताल ठोंकी और चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंच गए. इसके साथ ही वह झारखंड के मुख्यमंत्री भी रहे. फिलहाल उनके बेटे हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. शिबू सोरेन को लोग 'गुरुजी' के उपनाम से भी जानते हैं. वह तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने आठ बार चुनाव जीता. इसके साथ ही वह दो बार राज्यसभा सांसद भी बने.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: रांची में बाइक सवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत