झारखंड: डायन-बिसाही के शक में महिला की बेरहमी से ली जान, अपने ही निकले कातिल, सुपारी देकर करवाई हत्या

Jharkhand: झारखंड के सरायकेला में उस वक्त सनसनी फैल गई एक महिला की डायन-बिसाही के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand: झारखंड के सरायकेला में उस वक्त सनसनी फैल गई एक महिला की डायन-बिसाही के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Saraikela Crime News

Saraikela Crime News Photograph: (social)

Jharkhand: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से अंधविश्वास से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 37 वर्षीय महिला की डायन होने के शक में बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना जिले के एक ग्रामीण इलाके की है, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

Advertisment

जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम मोंग्रो मुंडा था. 12 जून की रात मोंग्रो को उसके ही घर से बाहर बुलाया गया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हत्या मोंग्रो के ही परिजनों द्वारा की गई.

तंत्र-मंत्र का था शक

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि मोंग्रो के ससुर सोयना मुंडा (66 वर्ष), ननद डॉली मुंडा (31 वर्ष) और एक रिश्तेदार को शक था कि वह तंत्र-मंत्र करती है और घर में अशांति फैला रही है. इसी शक के आधार पर तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची.

पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने मोंग्रो की हत्या के लिए तीन बाहरी लोगों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. योजना के तहत मोंग्रो को घर से बाहर बुलाया गया और फिर हत्यारों ने धारदार हथियार से उसका गला काट डाला. वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि पुलिस को शुरुआत में कोई खास सुराग नहीं मिला. हालांकि, जब मोंग्रो के पति पंडू मुंडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तब मामले की परतें खुलनी शुरू हुईं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच आगे बढ़ाई और इस हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

जारी है जांच

फिलहाल, पुलिस ने मोंग्रो के ससुर, ननद, एक रिश्तेदार और तीन सुपारी किलरों समेत कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह मामला अंधविश्वास और सामाजिक कुप्रथाओं का खतरनाक उदाहरण है. जांच अभी भी जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इस साजिश में और लोग तो शामिल नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: रिश्वत लेते पकड़ा गया कार्यपालक अभियंता, ACB ने घर से बरामद किए 17 लाख नकद और जेवरात

jharkhand-news Jharkhand crime news Saraikela news Saraikela crime News state news Jharkhand News Hindi Saraikela state News in Hindi
      
Advertisment