रुबिका हत्याकांड की फिर आई याद, टुकड़ों में मिली मालोती सोरेन की लाश

साहिबगंज जिले से एक बार फिर दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. जहां जंगल में एक महिला की लाश टुकड़ों में मिली है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
body

टुकड़ों में मिली लाश ( Photo Credit : फाइल फोटो )

साहिबगंज जिले से एक बार फिर दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसने रुबिका पहाड़िन हत्याकांड की यादों को फिर से ताजा कर दिया है. जहां जंगल में एक महिला की लाश टुकड़ों में मिली है. जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी चीख निकल गई. बताया जा रहा है कि लाश आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की है. जो की कई दिनों से लापता थी. पति ने ही दूसरी पत्नी के लिए उसकी हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने फिलहाल पति और उसकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

 कई टुकड़े में मिला शव 

मामला साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के चट पहाड़ की है. जहां आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की मानव अंग कई टुकड़े में पहाड़ के जंगल में फेका हुआ मिला है. इस बात कि आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका मालोती सोरेन की हो सकती है. क्योंकि घटनास्थल से मालोती के कपड़े भी मिले हैं. इसके साथ ही खून से सनी नाइटी, चप्पल, बाल और बाइक की चाभी भी मिली है. बता दें कि 27 अप्रैल को  मालोती सोरेन लापता हो गई थी. जिसको लेकर मालोती की मां ने थाने में मामला दर्ज कराया था और अब पहाड़ से उसकी लाश मिली है. 

 यह भी पढ़ें : आज ED छवि रंजन से करेगी पूछताछ, सेना जमीन घोटाले मामले से जुड़े पूछे जाएंगे सवाल

 2007 में हुई थी शादी 

मिली जानकारी के अनुसार मालोती सोरेन की शादी  2007 में बांझी चटकी गांव के प्रधान के पुत्र तलु किस्कू से धूमधाम से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. मृतका की बहन ने बताया कि मालोती के पति ने 19 अप्रैल को दूसरी शादी कर ली और उसे लेकर घर आ गया. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. परिजनों के आरोप है कि पति ने ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की है. बोरियो थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. 

HIGHLIGHTS

  •  महिला की लाश टुकड़ों में मिली
  • आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन की है लाश
  •  27 अप्रैल से लापता थी मालोती सोरेन  
  •  2007 में हुई थी दोनों की शादी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Sahibganj crime News Sahibganj Police Sahibganj NEWS jharkhand-news Rubika murder case jharkhand-police
      
Advertisment