Advertisment

बोकारो में खिलाड़ी से लाखों की वसूली, खेलने का मौका देने की बात कहकर ली रकम

बोकारो में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के साथ ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक युवक ने बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव संतोष कुमार पर पैसों की वसूली का आरोप लगाया.

author-image
Jatin Madan
New Update
anshuman devaliya

पीड़ित खिलाड़ी अंशुमन देवरिया( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

Advertisment

बोकारो में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों के साथ ठगी का गोरखधंधा चलाया जा रहा है. इसका खुलासा तब हुआ जब उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक युवक ने बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव संतोष कुमार पर पैसों की वसूली का आरोप लगाया. हैरान करने वाली बात ये है कि ठगी करने वाला आरोपी कोई और नहीं खुद बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव संतोष कुमार है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के एक खिलाड़ी से बोकारो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन में क्रिकेट खिलाने और झारखंड स्टेट के लिए क्रिकेट खिलाने की बात कह कर मोटी रकम एंठी. 

पीड़ित खिलाड़ी अंशुमन देवरिया का रहने वाला है. पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने दूसरे राज्यों के कई खिलाड़ियों का झारखंड का फर्जी एड्रेस प्रूफ बनवाकर उनसे मोटी रकम ली. संतोष कुमार ने सभी को स्टेट लेवल क्रिकेट खिलाने का लालच दिया था. अंशुमन का कहना है कि देवरिया के ही रहनेवाले अभिषेक यादव ने अंडर-16 में झारखंड की ओर से मैच खेला है. उसी के कहने पर वो भी 2018 में बोकारो आया और आरोपी के घर में दूसरे खिलाड़ियों के साथ रहने लगा.

अंशुमन सेक्टर 8सी ग्राउंड में प्रैक्टिस करता था. एक दिन आरोपी संतोष ने उससे चार लाख रुपये की मांग की. आरोपी ने कहा कि उसे झारखंड टीम से खेलने का मौका देगा. अंशुमन ने 2019 में तीन किश्तों में उसे डेढ़ लाख रुपये दे दिए. बाद में आरोपी को कागजात बनाने के लिए भी 40 हजार दिए, लेकिन पैसे लेने के बाद भी अंशुमन का चयन नहीं हुआ. उसने आरोपी से पूछा तो उससे और ढाई लाख की मांग की.

जब अंशुमन ने और पैसे देने से मना कर दिया और बाकी पैसों को वापस देने की मांग की तो आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया. परेशान होकर पीड़ित ने हरला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

बहरहाल पीड़ित की शिकायत पर हरला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच भी की जा रही है. बस उम्मीद है कि जल्द जांच कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

रिपोर्ट : संजीव कुमार

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर आरसीपी सिंह ने उठाया सवाल, कहा - नीतीश बन चुके हैं बिहार के लिए बोझ

HIGHLIGHTS

  • खिलाड़ी के साथ हुआ 'खेल'
  • खिलाड़ी से लाखों की वसूली
  • आरोपी ने पीड़ित को दी लालच
  • खेलने का मौका दिलाने की कही बात
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

Source : News State Bihar Jharkhand

Bokaro District Cricket Association bokaro news Bokaro Police jharkhand-news latest Jharkhand news in Hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment