रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस को मिलेगी अलग पहचान 

सीएम हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में रांची विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कैंपस को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सीएम के सामने नए कैंपस के मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन रखा।

सीएम हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में रांची विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कैंपस को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सीएम के सामने नए कैंपस के मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन रखा।

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Cm Hemant soren

सीएम सोरेन ने रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस को लेकर की बैठक( Photo Credit : फाइल फोटो )

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज झारखंड मंत्रालय में रांची विश्वविद्यालय के प्रस्तावित नए कैंपस को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। इस मौके पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सीएम सोरेन के सामने रांची के चेरी में 87 एकड़ जमीन पर बनने वाले रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस के मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन रखा। इस दौरान सीएण ने पूरे मास्टर प्लान की जानकारी ली साथ ही कई आवश्यक सुझाव और दिशा-निर्देश दिए। सीएम सोरेन ने अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के इस नए कैंपस को इस तरह विकसित किया जाए कि रांची विश्वविद्यालय का अलग पहचान बन सके। 

Advertisment

यह भी पढ़े- रांची के बिरसा मुंडा जेल में ईडी ने की छापेमारी 

नए कैंपस का मेंटेनेंस फ्री निर्माण होगा

बता दें आपको रांची विश्वविद्यालय के नए कैंपस में एकेडमिक जोन, एडमिनिस्ट्रेटिव जोन रीक्रिएशनल जोन, रेसिडेंशियल जोन, बफर जोन और एक्सटेंशन जोन बनाया जाएगा. सीएम सोरेन ने नए कैंपस का मेंटेनेंस फ्री निर्माण को लेकर कहा कि यहां जो भी निर्माण हो, वह मेंटेनेंस फ्री होना चाहिए। इसके रख- रखाव के लिए भी सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां की जमीन की भौगोलिक स्थिति (कंटूर) के हिसाब से बिल्डिंग का निर्माण हो। इसके लिए कोई भी निर्माण शुरू करने के पहले जमीन के हिसाब से पूरी योजना तैयार कर ली जानी चाहिए। वहीं, सीएम ने पार्किंग की सुविधा को कहा कि हर जोन में पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही साथ सीएम हेमंत सोरेन ने कैंपस में हरियाली बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।

कैंपस में सोलर पैनल लगाने पर विशेष जोर 

सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को नए कैंपस में सोलर पैनल लगाने का भी निर्देश दिया। इसके साथ सीएम ने रांची विश्वविद्यालय में प्रवेश और निकासी के लिए रास्त के अलावा इमरजेंसी के लिए अगल रास्ते भी बनाने का निर्देश दिया। सीएम सोरेन ने कहा कि विश्वविद्यालय के नए कैंपस में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल और वॉलीबॉल के साथ-साथ और खेलों के लिए एक अलग जोन होना चाहिए।  सीएम ने कहा कि आगल-अगल खेल के लिए मैदान एक ही जोन में क्योंकि अगल-अगल जोन होने से खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ती है। इसलिए ऐसे में सभी खेलों के लिए सारी सुविधाएं एक ही जोन में होना चाहिए। बैठक में मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री सुनील कुमार, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री राहुल पुरवार, उच्च  शिक्षा निदेशक श्रीमती गरिमा सिंह, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा और अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

HIGHLIGHTS

  • सीएम सोरेन ने नए कैंपस को लेकर की बैठक
  • विश्वविद्यालय के कैंपस को मिलेगी अलग पहचान 
  • नए कैंपस का मेंटेनेंस फ्री निर्माण होगा
  • कैंपस में सोलर पैनल लगाने पर विशेष जोर 

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News jharkhand-news cm-hemant-soren-news ranchi News in Hindi Jharkhand government Ranchi University Ranchi Local News jharkhand update
      
Advertisment