झारखंड-बिहार के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दो प्रमुख ट्रेनें 12 दिन तक रहेंगी रद्द, रेलवे ने जारी की सूचना

Ranchi: दो प्रमुख ट्रेनें पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस लगातार 12 दिनों तक टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएंगी. यह निर्णय ट्रैक मेंटेनेंस के चलते लिया गया है.

Ranchi: दो प्रमुख ट्रेनें पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस लगातार 12 दिनों तक टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएंगी. यह निर्णय ट्रैक मेंटेनेंस के चलते लिया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bihar Jharkhand rail route changed

representational image Photograph: (news nation)

Jharkhand News: झारखंड और बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे ने जानकारी दी है कि गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच होने वाले लाइन ब्लॉक के कारण दो प्रमुख ट्रेनें पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस और दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस लगातार 12 दिनों तक टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएंगी. यह निर्णय ट्रैक मेंटेनेंस के चलते लिया गया है, जिससे पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Advertisment

ऐसा रहेगा शेड्यूल

रेलवे के मुताबिक, साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून को, जबकि दुर्ग से 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून को टाटानगर नहीं पहुंचेगी. इसी तरह, उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून, जबकि ऋषिकेश से 22, 29 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून को टाटानगर नहीं आएगी.

इन ट्रेनों का संचालन अब वैकल्पिक मार्ग से होगा, जिसमें वे कटक, संबलपुर और झारसुगुड़ा होते हुए चलेंगी. इससे टाटानगर होकर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा होगी.

आज रद्द रहीं कई ट्रेनें

शनिवार को संतरागाछी में लाइन ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. इसमें हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा–अहमदाबाद एक्सप्रेस, शालीमार–बदामपहाड़ एक्सप्रेस और कांताबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में खड़गपुर से हावड़ा, शालीमार और संतरागाछी के बीच चलने वाली करीब ढाई दर्जन लोकल ट्रेनें भी रद्द कर दी गईं.

इस्पात एक्सप्रेस भी रहेगी 12 दिन रद्द

लाइन ब्लॉक का असर हावड़ा–टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और कांताबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस पर भी पड़ा है. ये ट्रेनें 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को टाटानगर से आगे या राउरकेला के बाद रद्द रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर लें ताकि अनावश्यक असुविधा से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: भारत में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर केंद्र की सख्ती, पहचान और डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू

यह भी पढ़ें: Jharkhand: गढ़वा सदर अस्पताल में जल्द शुरू होगा आधुनिक एलएमओ प्लांट, मरीजों को मिलेगी निर्बाध ऑक्सीजन सुविधा

ranchi News in Hindi Ranchi News Hindi Ranchi News Indian Railway jharkhand-news state news state News in Hindi
Advertisment