/newsnation/media/media_files/2025/05/15/UH3Kju0ixz43100dLwji.jpg)
garhwa sadar hospital liquid oxygen plant Photograph: (Social)
Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल की जा रही है. केंद्र सरकार के सहयोग से यहां एक अत्याधुनिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यह प्लांट आगामी दो से तीन महीनों में पूरी तरह से चालू हो जाएगा, जिससे मरीजों को 99 प्रतिशत शुद्ध ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी.
गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने जानकारी दी कि एलएमओ प्लांट की नींव का काम पूरा हो चुका है और अब प्लांट को असेंबल करने के लिए टेक्नीशियन बुलाए जा रहे हैं. यह ऑक्सीजन प्लांट जंबो सिलेंडर में ऑक्सीजन स्टोर करेगा और पाइपलाइन के माध्यम से सीधे मरीजों तक पहुंचाएगा. इससे मरीजों को बिना किसी बाधा के ऑक्सीजन मिल सकेगा, जिससे इलाज में तेजी आएगी और गंभीर मरीजों की जान बचाना आसान होगा.
मरीजों को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए थे, लेकिन तकनीकी कारणों से वे अब बंद हो चुके हैं. ऐसे में नए एलएमओ प्लांट की शुरुआत से ऑक्सीजन की किल्लत की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा. साथ ही, मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
उन्होंने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को समय पर और शुद्ध ऑक्सीजन मिले. इस प्लांट के शुरू होने से न केवल सुविधा बेहतर होगी, बल्कि भविष्य में किसी आपात स्थिति से निपटने में भी मदद मिलेगी.'
नहीं करना पड़ेगा बड़े शहरों की ओर रुख
यह एलएमओ प्लांट केवल गढ़वा जिले के लिए नहीं, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी एक बड़ी राहत साबित होगा. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इस तरह की पहल से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी और उन्हें बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.
इस कदम से यह साफ है कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. आने वाले समय में इस प्लांट की शुरुआत से गढ़वा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: बोकारो में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, गृह मंत्रालय ने किया ये पोस्ट