/newsnation/media/media_files/2025/11/23/cm-soren-on-maiya-samman-yojana-2025-11-23-14-48-36.jpg)
Maiya Samman Yojana Photograph: (NN)
Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सरकार ने इस योजना के तहत नए लाभुकों को जोड़ने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है. विभागीय तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्वयं इसकी पुनः शुरुआत करेंगे. अनुमान है कि वे 21 नवंबर को पलामू जिले के लेसलीगंज में इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ करेंगे.
नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर
इस बार आवेदन करने की प्रक्रिया को लाभुकों के लिए और अधिक सरल बनाया गया है. पहले जहां महिलाओं को विभिन्न सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह व्यवस्था पूरी तरह कैंप मोड में होगी. सरकार की ओर से “आपकी सरकार, आपकी योजना, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक जिले में कैंप लगाए जाएंगे. पात्र महिलाएं अपने दस्तावेज लेकर कैंप पहुंचेंगी, जहां मौके पर ही उनके कागजात की जांच की जाएगी और यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो तुरंत आवेदन स्वीकृत कर लिया जाएगा. इससे महिलाओं को अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी.
ये हैं आवश्यक दस्तावेज
योजना में आवेदन करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किए गए हैं. आवेदिका को आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, स्व-सत्यापन फॉर्म और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे. इसके अलावा योजना के लिए आयु सीमा 18 से 50 वर्ष रखी गई है. इस आयु समूह में आने वाली महिलाएं ही आवेदन करने की पात्र मानी जाएंगी.
केवल इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सभी महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी. यदि किसी महिला के परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है या परिवार इनकम टैक्स देता है, तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगी. इस नियम का उद्देश्य वास्तव में जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं तक योजना का लाभ पहुंचाना है.
जिला स्तर पर कैंप होंगे आयोजित
विभागीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब जिला स्तर पर कैंप आयोजित कर ऐसे सभी योग्य लाभुकों के आवेदन लिए जाएंगे. कैंप में ही दस्तावेजों का सत्यापन और अंतिम स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. सरकार को उम्मीद है कि इस चरण में हजारों नई महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
यह भी पढ़ें: 'समय पर काम नहीं किया तो पदाधिकारियों को दंड', सीएम हेमंत सोरेन ने दिया सख्त संदेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us