'कोरोना से तुम डरो ना, घर में अभी रहो ना', रामगढ़ पुलिस ने लोगों से की अपील

कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर रामगढ़ पुलिस जागरूकता के साथ साथ बचाव सामग्री का वितरण कर रही है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Ramgarh police

'कोरोना से तुम डरो ना, घर में अभी रहो ना', पुलिस ने लोगों से की अपील( Photo Credit : News State)

इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस (Covid 19) संक्रमण से लड़ाई लड़ रहा है. इस महामारी की रोकथाम के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. हालांकि देश के ज्यादातर हिस्सों में लॉकडाउन में छूट दी गई है, मगर झारखंड (Jharkhand) में अभी भी पूर्ण लॉकडाउन है. इस बीच रामगढ़ जिले में पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन लगातार ईमानदारी पूर्वक करती आ रही है. पुलिस इस कोरोना महामारी के दौर में जनता की सेवा के लिए दिन-रात खड़ी है. लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिए जहां पुलिस सख्ती बरत रही है, वहीं लोगों को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए समय-समय पर जागरूक और बचाव सामग्री का वितरण भी कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: झारखंड के मंत्री ने ट्वीट पर ट्रेन चलने की दी भ्रामक सूचना, पंजाब पुलिस ने दी नसीहत

कोरोना महामारी से बचने के लिए समय-समय पर रामगढ़ पुलिस जागरूकता के साथ साथ बचाव सामग्री का वितरण कर रही है. बुधवार को भुरकुंडा पुलिस थाने के अधिकारी नरेंद्र प्रसाद अपने दल बल के साथ भुरकुंडा कोयलांचल सहित सुंदर नगर पंचायत में कोरोना वायरस से बचाने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए टोला मोहल्ला में पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम जनता की सेवा में दिन रात खड़े हैं. आप भी पुलिस का पूरा सहयोग करें.

यह भी पढ़ें: झारखंड में 10 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले, रोगियों की संख्या 125 हुई

पुलिस अधिकारी ने कहा कि घर पर आने वाले लोगों का स्वागत हैंड वास और सेनीटाइजर से करें. स्वर्गवासी होने से अच्छा है, कुछ दिन के लिए एकांतवासी जीवन बिताएं. मास्क का प्रयोग करें और बेवजह बाहर ना निकले. पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने लोगों को समझाया कि यह (कोरोना वायरस) दुनिया के इतिहास में एक ऐसा युद्ध है, जिससे घर में बैठकर जीता जा सकता है. इस दौरान नरेंद्र प्रसाद ने सुंदर नगर पंचायत में करीब 100 लोगों के बीच मास्क, साबुन, सैनिटाइजर और जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री का भी वितरण किया.

यह वीडियो देखें: 

corona-virus Ramgarh Ranchi Jharkhand
      
Advertisment