Jharkhand Train Derailed: साहिबगंज में रेल हादसा, पत्थर लदी मालगाड़ी हुई बेपटरी, लाखों का नुकसान

Sahibganj Train Drailed: झारखंड के साहेबगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह के समय हुआ, जब ट्रेन अपने तय मार्ग से गुजर रही थी.

Sahibganj Train Drailed: झारखंड के साहेबगंज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह के समय हुआ, जब ट्रेन अपने तय मार्ग से गुजर रही थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sahebganj train derailed

sahebganj train derailed Photograph: (news nation)

Sahebganj Train Derailed: झारखंड के साहिबगंज जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर एक पत्थर लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. हादसा सुबह के समय हुआ, जब ट्रेन अपने तय मार्ग से गुजर रही थी. मालगाड़ी की करीब 18 बोगियां पटरी से उतरकर इधर-उधर बिखर गईं. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और न ही किसी के घायल होने की सूचना है.

Advertisment

जारी है मरम्मत का काम

इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक पर आवाजाही बाधित हो गई. बरहरवा लोडिंग पॉइंट पर मालगाड़ियों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है. पटरी से उतरी बोगियों को हटाने के लिए रेल विभाग ने युद्धस्तर पर राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. घटना के चलते मालदा रेल मंडल के कई रूटों पर मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है.

रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर मौजूद

जैसे ही हादसे की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली, वैसे ही बरहरवा रेलवे स्टेशन के आरपीएफ जवान, स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम कार्यालय के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. रेलवे की ओर से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा तकनीकी खामी के कारण हुआ या किसी मानवीय गलती की वजह से.

लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हादसे में रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. 18 बोगियों के पटरी से उतरने और माल के बर्बाद होने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. रेलवे इंजीनियरों की टीम ट्रैक को फिर से चालू करने के लिए लगातार काम कर रही है. रेलवे प्रशासन ने मामले की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है ताकि किसी तरह की अफवाह या अव्यवस्था ना फैले. हादसे की वजह स्पष्ट रूप से जांच के बाद ही सामने आ पाएगी. 

यह भी पढ़ें: Jharkhand Gas Leak: यहां अचानक गैस टैंकर से होने लगा रिसाव, इलाके में फैली दहशत, यातायात भी ठप

यह भी पढ़ें: Jharkhand: प्राइवेट बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने किया सुसाइड, फंदे से लटकता मिला शव

jharkhand-news Jharkhand goods train derailed Train Derailed Sahebganj news state news state News in Hindi
      
Advertisment