राज्य में देह व्यापार लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी महिलाओं और किशोरियों को इसमें धकेला जा रहा है. साहेबगंज जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नाबालिग किशोरी समेत 4 लोगों को एक होटल में गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने पहुंची जहां सभी को आपत्तिजनक स्थिति में पाया जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई.
साहेबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र का पूरा मामला है. आपको बता दें कि जिले के पुलिस उपाधीक्षक यज्ञनारायण तिवारी के नेतृत्व में बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने शस्त्रबल के साथ छापेमारी कर चांदनी चौक पर स्तिथ श्रीगणेश होटल से दो पहाड़िया समुदाय की नाबालिक किशोरी समेत चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने होटल संचालक दंपति को भी हिरासत में लिया है. इसके आलावे पुलिस टीम ने उक्त होटल से छापेमारी के दौरान कई अन्य आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है. सभी गिरफ्तार लोग बोरियो थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के ही निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, कार्रवाई को लेकर बोरियो थाना प्रभारी जगरनाथ पान ने बताया कि देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों पर मामला दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है. सभी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे पूरे नेटवर्किंग का खुलासा करने में जुट गई है ताकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो सके जो इस गिरोह का सरगना है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन में लगी है.
रिपोर्ट - गोविंद कुमार
HIGHLIGHTS
- देह व्यापार का चल रहा था गोरखधंधा
- 8 लोगों की हुई गिरफ्तारी
- सभी को भेजा गया जेल
Source : News State Bihar Jharkhand