PM Modi Chaibasa Rally: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आज प्रदेश दौरे पर पहुंचे. जहां पीएम मोदी ने पहली रैली गढ़वा में संबोधित किया, जिसके बाद उन्होंने दूसरी रैली चाईबासा में संबोधित किया. चाईबासा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मैं भगवान बिरसा मुंडा और उनके पराक्रम की धरती को प्रणाम करता हूं. कोल्हान ने जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की अत्याचारी सरकार को उखांड़ फेंकने के लिए कमर कस ली है.
कोल्हान में भाजपा रचेगा नया इतिहास
हर कोई कह रहा है कि इस बार कोल्हान नया इतिहास रचने जा रहा है, जो सालों साल नहीं हुआ. वह इस साल होने जा रहा है. चाईबासा की इस विशाल रैली का संदेश यही है. आज मैं इस चुनाव अभियान में पहली बार आया हूं और यह मेरी दूसरी रैली है.'
आगे पीएम मोदी ने कहा कि 'दोनों रैली को देखने के बाद मैं दावे से कहता हूं कि भाजपा-एनडीए इतिहास में मिले हुए किसी भी परिणाम से और अधिक सीटों के साथ सरकार बनाएगी. पूरा झारखंड एक सूर में कह रहा है- रोटी, बेटी और माटी की पुकार. झारखंड में भाजपा-एनडी सरकार. भाजपा के लिए आदिवासी भाई-बहनों की आकांक्षा और उनका स्वाभिमान हमेशा सर्वोपरी रहा है. पहली बार भाजपा की सरकार बनी, दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी जी को सेवा करने का अधिकार मिला. तब जाकर आदिवासी समाज को अलग राज्य मिले. छ्त्तीसढ़, झारखंड ये दो राज्य बनाने का सौभाग्य भाजपा को मिला.'
पीएम मोदी की सारी बातें झारखंड पर केंद्रित- बाबूलाल मरांडी
वहीं, पीएम मोदी के भाषण के बाद बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 'देश के प्रधानमंत्री आज झारखंड आए और शुरुआत गढ़वा से की. उन्होंने पार्टी के प्रमुख बिंदुओं को उल्लेख किया और झारखंड की समस्याओं पर प्रकाश डाला. किस प्रकार से झारखंड में खनिजों की लूट हो रही है. उन सारे बातों का उल्लेख किया. पीएम मोदी की बात सुन नौजवानों का उत्साह दिख रहा था.
यह भी पढ़ें- PM Modi: गढ़वा में गरजे PM मोदी, कहा- हेमंत सरकार की विदाई तय, जानें 10 बड़ी बातें
'आदिवासियों की आबादी में 16 फीसदी गिरावट'
पीएम पूरी तरह से झारखंड पर केंद्रित थे और उसी पर अपनी बात रखी. झारखंड में लगातार आदिवासियों की आबादी में गिरावट आई है. अगर हम संथाल परगना पर देखते हैं तो वहां 16 फीसदी की गिरावट है, जो चिंता का विषय है. यह हम सबके लिए चिंता का विषय है. इसलिए यूसीसी में जो ट्रायबल है, उस दायरे से उनको बाहर रखा गया है. हमें उनको प्रोटेक्शन देना है ताकि उनकी आबादी में गिरावन ना आए.'
UCC को लेकर फैलाया गया भ्रम- अर्जुन मुंडा
बीजेपी नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि 'बहुत भ्रांति बनने की कोशिश की गई थी कि यूसीसी से आदिवासियों को बड़ा नुकसान होने वाला है. जिसे गृह मंत्री ने कल स्पष्ट कर दिया था और हम पहले भी कह चुके हैं कि इससे ट्राइबल की सारी चीजें सुरक्षित रहेंगी. इस बार झारखंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा.'
कोल्हान की 14 सीटों पर एनडीए की जीत होगी- चंपई सोरेन
जेएमएम छोड़ भाजपा में शामिल हुए बड़े आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने कहा कि 'भाजपा को लेकर जनता उत्साह में हैं, कोल्हान की जनता उत्साह है. इस बार झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. कोल्हान की 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.'