/newsnation/media/media_files/2024/11/04/g4PkqHTHqwICJ17ziwGO.jpg)
PM Modi: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़वा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने भोजपुरी में भाषण की शुरुआत की और कहा कि बीजेपी ने झारखंड का निर्माण किया. पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की आजादी के 100 साल पूरे होंगे. झारखंड भी तब 50 वर्ष का हो जाएगा. भाजपा ने झारखंड की लोगों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए झारखंड के अलग राज्य का निर्माण किया है. विकसित झारखंड बनाने के लिए बीते 10 वर्षों में बहुत आधुनिक फोकस किया गया है.
#WATCH | PM Modi addresses a public rally in Garhwa, Jharkhand, he says, "For better facilities in Jharkhand, for farmers, for strengthing industries in the state, the Central govt has made all efforts even when JMM govt put obstacles before it..When you will form double engine-… pic.twitter.com/nJZlNahea6
— ANI (@ANI) November 4, 2024
झारखंड को 12 आधुनिक वंदे भारत की सौगात मिली
झारखंड को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाली सड़कों को आधुनिक और चौड़ा किया जा रहा है. रेल कनेक्शन को सशक्त किया जा रहा है. आज झारखंड को 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेन कनेक्ट कर रही है. झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. झारखंड में गैस पाइप लाइन सस्ती गैस पहुंचाने में मदद कर रही है यानि झारखंड में बेहतर सुविधा के लिए यहां के किसानों-उद्योगों को बल देने के लिए केंद्र सरकार अपनी तरफ से हर कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- HDFC बैंक के खाताधारक नहीं कर पाएंगे UPI, वेबसाइट पर दी अहम जानकारी
JMM ने केंद्र सरकार के काम में रोड़े अटकाने का काम किया
यह तब है जब झारखंड में जेएमएम सरकार ने विकास के हर काम में रोड़े अटकाने की कोशिश की है, लेकिन हम ईमानदारी से झारखंड के विकास की हर कोशिश पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. जब एनडीए की सरकार बनेगी तो राज्य का विकास तेजी से होगा. भाजपा झारखंड की सुविधा, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.
जानें पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें-
- बीजेपी ने झारखंड का निर्माण किया.
- 10 वर्षों में झारखंड को सभी राज्यों से जोड़ा गया.
- झारखंड में शानदार संकल्प पत्र जारी किया गया. संकल्प पत्र रोटी, बेटी और माटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए समर्पित है.
- माताओं-बहनों, बेटियों के लिए उनके कल्याण के लिए, उनके हकों के लिए अनेक संकल्प लिए गए हैं.
- गरीब माता-बहनों को 2100 रुपये मिलेंगे.
- झारखंड में बनने एनडीएकी सरकार बनने जा रही है.
- एनडीए की सरकार 500 रुपये में सिलेंडर देगी.
- अगले साल दिवाली और रक्षाबंधन पर झारखंड की बहनों को दो मुफ्त सिलेंडर भी मिलेगा. ओडिशा और छत्तीसगढ़ की बहनों के लिए यह घोषणा की और लागू भी कर दिया. भाजपा की गारंटी को पूरा करने को रिकॉर्ड है. दूसरी तरफ जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी के झूठे वादे, इन्होंने 5 साल तक माताओं-बहनों के लिए कुछ नहीं किया. अब जब भाजपा की योजना सामने आई है तो उन्होंने आनन-फानन में महिलाओं की आंखों में धूल झोंकने के लिए संकल्प कर के नई-नई घोषणा की है. ये लोग नकल तो कर सकते हैं, लेकिन भाजपा के पास जो नियत है, वह कहां से लाओगे? इस चुनाव में विदाई पक्की है.
- खेल के मैदान में झारखंड के युवाओं का जलवा
- 12 आधुनिक वंदे भारत ट्रेन मिला.