Godda: गोड्डा वासियों को मिली नई ट्रेन की सौगात, सांसद निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी

गोड्डा वासियों को शनिवार को एक नई ट्रेन की सौगात रेल मंत्रालय द्वारा दी गयी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
godda news

गोड्डा वासियों को मिली नई ट्रेन की सौगात( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

गोड्डा वासियों को शनिवार को एक नई ट्रेन की सौगात रेल मंत्रालय द्वारा दी गयी. गोड्डा से सियालदह तक चलने वाली इस ट्रेन का आज गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे व मालदा डिवीज़न के DRM विकास चौबे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया गया. गोड्डा वासियों को इस ट्रेन के रूप में मिलने वाली ये 9वीं ट्रेन है, जो कि इस इलाके के लिए वरदान साबित हो रहा है .आजादी के 74 वर्षों बाद गोड्डा रेलवे की मानचित्र पर चढ़ा जरुर है, देर से ही मगर दुरुस्त हुआ है. इसके पूर्व में महज 19 माह में 9 सवारी और एक्सप्रेस ट्रेनों का गोड्डा स्टेशन से परिचालन शुरू हो चुका है. जिसमें गोड्डा से नयी दिल्ली, रांची, टाटानगर, दुमका, जसीडिह व भागलपुर की ट्रेन शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें-राज्य स्थापना के 22 साल बाद भी ये जिले शिक्षा व स्वास्थ्य से वंचित

आज गोड्डा सियालदह मेमू ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर मालदा डिवीज़न के DRM विकास चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि ये ट्रेन रोजाना सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और शाम 6 बजकर 35 मिनट पर सियालदह उसी दिन पहुंचेगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि गोड्डा से रेलवे को अच्छी खासी राजस्व अभी से मिलनी शुरू हो गयी है. इसलिए रेलवे आगे भी यहां और नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अगले माह गोड्डा स्टेशन से पटना के लिए भी एक साप्ताहिक ट्रेन 10 दिसंबर को शुरू की करेगी. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने 1932 के खतियान को एक लोलीपोप थमाने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि राज्य के कई ऐसे जिले हैं जो 1956 में अस्तित्व में आया, जिनके पास 1932 का खतियान कहां से आएगा. वहीं 27% OBC के आरक्षण का उन्होंने स्वागत करते हुए कहा कि ये स्वागत योग्य फैसला जरूर है, मगर 77% आरक्षण एक राज्य में कैसे लागू हो पायेगा, ये समझ से परे है.

HIGHLIGHTS

. गोड्डा वासियों को मिली नई ट्रेन की सौगात

. सांसद निशिकांत दुबे ने दिखाई हरी झंडी

Source : News State Bihar Jharkhand

MP Nishikant Dubey Utility News jharkhand-news Godda news train Bihar latest Hindi news
      
Advertisment