New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/04/WZw7pTb81zzqm6Lejk1X.jpg)
एक साथ हाथ पकड़कर चलते नजर आए पप्पू यादव और कल्पना सोरेन
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक साथ हाथ पकड़कर चलते नजर आए पप्पू यादव और कल्पना सोरेन
Kalpana Soren and Pappu Yadav: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचलें तेज हो चुकी है. इंडिया गठबंधन और एनडीए लगातार चुनावी रैलियां करते नजर आ रहे हैं. इस बीच जेएमएम नेता कल्पना सोरेन को सपोर्ट करने के लिए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव झारखंड पहुंचे थे. इस दौरान पप्पू यादव और कल्पना सोरेन हाथ पकड़कर साथ चलते नजर आए. इतना ही नहीं इस वीडियो को पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर भी किया.
वीडियो को शेयर करते हुए सांसद ने लिखा कि 'झारखंड में कांग्रेस JMM की लहर है! इसका श्रेय आदरणीय राहुल गांधी जी और झारखंडी स्वाभिमान के नायक भाई हेमंत सोरेन जी को जाता है. पर एक झारखंडी बेटी ने बीजेपी का होश उड़ा दिया है, उनका नाम बहन कल्पना सोरेन मूर्मू है। उनका तेवर, जज़्बा, जोश, विनम्रता और ओजस्वी भाषण लाजवाब है.'
झारखंड में कांग्रेस JMM की लहर है! इसका श्रेय आदरणीय राहुल गांधी जी और झारखंडी स्वाभिमान के नायक भाई हेमंत सोरेन जी को जाता है।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) November 4, 2024
पर एक झारखंडी बेटी ने बीजेपी का होश उड़ा दिया है, उनका नाम बहन कल्पना सोरेन मूर्मू है। उनका तेवर, जज़्बा, जोश, विनम्रता और ओजस्वी भाषण लाजवाब है। 🫡 pic.twitter.com/gLQ4RCe30z
बता दें कि पप्पू यादव 3 नवंबर को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे डॉ. अजय कुमार का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे. इस रोड शो के दौरान अजय कुमार के साथ पप्पू यादव के साथ ही कल्पना सोरेन भी नजर आईं. हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाली कल्पना सोरेन जेएमएम की स्टार प्रचारक बन चुकी है.
यह भी पढ़ें- PM Modi: गढ़वा में गरजे PM मोदी, कहा- हेमंत सरकार की विदाई तय, जानें 10 बड़ी बातें
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में दल-बदल की प्रक्रिया तेज हो चुकी है. बीते दिन जेएमएम का साथ छोड़कर मंडल मुर्मू ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. दूसरी तरफ जेएमएम का कहना है कि दबाव में आकर मंडल मुर्मू ने यह कदम उठाया है. इस पर मनोज पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इनकी हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की बहुत बड़ी साजिश थी. जिसे हमने नाकाम कर दिया.
बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने गढ़वा और चाईबासा में दो जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने सीएम सोरेन पर जमकर जुबानी हमला बोला और हेमंत सरकार की विदाई को तय बताया. झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी.