/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/02/ntaji-72.jpg)
नेताजी की कार( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" ये सुनते ही हमे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की याद आ जाती है. इस नारे को सुनते ही आज भी युवाओं के जहन में देशभक्ति का जोश भर जाता है. हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए उन्होंने खुद को कुर्बान कर दिया था, लेकिन धनबाद में नेताजी का अपमान किया गया है. जिसका अब बंगाली समाज के लोगों ने विरोध किया है. उन्होंने इस मामले को लेकर सदन तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है. जिनकी यादों को संजोकर रखना चाहिए था, उसे कबाड़ में बदल दिया गया है. इस बात से अब लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
नेताजी की कार को लाया गया था ओड़िशा से
देशभक्ति के सागर में गोता लगवाने वाले महान क्रांतिकारी देशभक्त नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की निशानियों की उपहास उड़ानें में धनबाद लग गया है. उनकी ऐतिहासिक कार को जिसे संभाल कर रखना चाहिए था उसे कचड़ा बना दिया गया है. दरअसल नेताजी की ऐतिहासिक कार को बीसीसीएल के अतिथि गृह में पूर्व सीएमडी टी के लाहिड़ी ओड़िशा से यह सोच कर धनबाद लाया गया था कि नेताजी की इस अमूल्य निशानी का अवलोकन कोयलांचल के लोग करके खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे, लेकिन इसके उल्ट कुछ और ही हो गया.
यह भी पढ़ें : रामगढ़ उपचुनाव 2023: किसके सिर सजेगा जीत का ताज, NDA उम्मीदवार 5838 वोटों से आगे
कबाड़ में तब्दील हो गई कार
देखरेख के अभाव में नेताजी की ऐतिहासिक कार आज पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गई है. बीसीसीएल और जिला प्रशासन की इस उपेक्षा से धनबाद के बंगाली समुदाय में काफी रोष है. बंगाली समाज के लोगों ने बीसीसीएल गेस्ट हाउस का दौरा किया और जर्जर कार को देख नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे नेताजी की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए सड़क से सदन तक आंदोलन करने की बात कही है. यही नहीं इस संदर्भ में जल्द ही बीसीसीएल सीएमडी समीरण दत्ता से मिलकर उन्हें इससे अवगत कराने की भी बात कही है.
रिपोर्ट - नीरज कुमार
HIGHLIGHTS
- धनबाद में नेताजी का किया गया अपमान
- कबाड़ में तब्दील हो गई नेताजी की कार
- नेताजी की कार को ओड़िशा से लाया गया था धनबाद
Source : News State Bihar Jharkhand