/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/02/voting-10.jpg)
रामगढ़ उपचुनाव( Photo Credit : फाइल फोटो )
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. उपचुनाव के नतीजों का रुझान आने लगा गया है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की पहले राउंड की मतगणना पूरी हो गई है, जिसके बाद एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी 5838 वोटों से आगे चल रही हैं. पहले राउंड में यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो को 7072 वोट मिले हैं. वहीं, एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी 12910 वोट मिले हैं. भाजपा के बागी निर्दलिये प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस को 1296 वोट मिले हैं.
18 प्रत्याशियों ने आजमाई अपनी किस्मत
इस उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है. मतदाता ईवीएम में 27 फरवरी को वोटों को कैद कर लिया गया था. वहीं, उपचुनाव के परिणाम के पहले ही प्रत्याशी अपनी- अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. फिलहाल एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी आगे चल रही है. नतीजे सामने आने के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा की जीत का ताज किसके सिर सजेगा.
यह भी पढ़ें : लोन लेकर पिता कर रहा था बेटी की शादी, घर आया एक नोटिस, मच गया बवाल
40 टेबलों पर हो रही है मतों की गिनती
रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए मतगणना स्थल में 40 टेबलों पर मतों की गिनती हो रही है. कुल 150 कर्मियों को काउंटिंग के लिए नियुक्त किया गया है. एसपी पीयूष पांडे ने सबसे पहले मतगणना को लेकर प्रतिनियुक्त सभी मजिस्ट्रेट, अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को संयुक्त रूप ब्रीफ कर जरूरी जानकारियां दी है. डीसी ने मतगणना को लेकर जारी किए गए संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने को कहा है. वहीं, सभी प्रवेश द्वार पर बिना पहचान पत्र के किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.
HIGHLIGHTS
- एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी 5838 वोटों से चल रही हैं आगे
- यूपीए उम्मीदवार बजरंग महतो को मिले 7072 वोट
- निर्दलिये प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस को मिले 1296 वोट
- 40 टेबलों पर हो रही है मतों की गिनती
Source : News State Bihar Jharkhand