झारखंड के बोकारो में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

Jharkhand Encounter: झारखंड के बोकारो में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली मारे गए. जबकि एक जवान भी शहीद हो गया. मारे गए नक्सलियों के पास के हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

Jharkhand Encounter: झारखंड के बोकारो में बुधवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली मारे गए. जबकि एक जवान भी शहीद हो गया. मारे गए नक्सलियों के पास के हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Jharkhand encounter

झारखंड में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ Photograph: (Social Media)

Jharkhand Encounter: झारखंड में एक बार फिर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो नक्सली मारे गए. ये मुठभेड़ बुधवार सुबह राज्य के बोकारो जिले में हुआ. जहां सुरक्षा बलों ने एक नक्सली कमांडर समेत दो नक्सलियों को मार गिराया. हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में शहीद हुआ जवाब सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन का था.

Advertisment

काशीटांड़ जंगल में हुई मुठभेड़

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे झारखंड के बोकारो जिले के जोगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लुगू पहाड़ के काशीटांड़ जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सब जोनल नक्सल कमांडर कुंवर मांझी उर्फ सहदेव मांझी उर्फ साडे को मार गिराया. बता दें कि कुंवर माझी के ऊपर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था.

एक AK-47 राइफल बरामद

इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 209 कोबरा यूनिट और झारखंड पुलिस के जवानों ने भाग लिया. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने बिरहोरडेरा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. उसके बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.

इसी दौरान सुबह करीब छह बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. इसके बाद नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिसका जवानों ने भी जवाब दिया. उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा साधारण कपड़ों में मिला.

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जवान को तुरंत बेहतर इजाल के लिए निकालने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि झारखंड पुलिस ने इस साल राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य रखा है. पुलिस के मुताबिक,  इस साल अब तक पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं. जबकि करीब 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

ये भी पढ़ें: Chhangur Baba: पुलिस अधिकारियों ने भी दिया छांगुर का साथ, अब इन चार अधिकारियों पर गिरेगी गाज

ये भी पढ़ें: दिल्ली से गाजीपुर तक माफिया नेटवर्क की जड़ें, मुख्तार अंसारी केस में ED का बड़ा एक्शन

jharkhand-news-in-hindi Naxal Encounter jharkhand encounter
      
Advertisment