/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/23/chatra-news-47.jpg)
10 आरोपी गिरफ्तार( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
चतरा में मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां चंद रुपयों के लालच के लिए एक मां ने अपनी ममता का सौदा कर दिया. जन्म के कुछ घंटे बाद ही नवजात का 1 लाख रुपयों के लिए बेच दिया. मां तो वो होती है, जो तंगहाली और गरीबी से लड़कर भी अपने बच्चों को बचाती है, लेकिन कलयुग की इस मां ने जन्म देने के 8 घंटे के भीतर ही अपने नवजात का सौदा कर दिया. चंद रुपयों की लालच में नवजात का सौदा करने वाली इस महिला का नाम आशा देवी. ये चतरा की रहने वाली है.
8 घंटे बाद ही लगी बोली
आशा देवी के पहले से ही तीन बच्चे हैं. जिस बच्चे को जन्म के बाद अपनी मां के आंचल में होना था उसकी 8 घंटे बाद ही बोली लगने लगी और सौदा होने लगा. मिली जानकारी के अनुसार ये कलंकित सौदा पूरी प्लानिंग के साथ हुआ. चतरा सदर अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे को जन्म देने वाली मां को पैसों का लालच दिया गया. इस कलयुगी मां को भी शर्म नहीं आई और 8 घंटे पहले जन्म दिए बच्चे की सौदाबाजी के लिए तैयार हो गई. अस्पताल में चूंकी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और किसी को इस सौदेबाजी की खबर ना लगे इसके लिए अस्पताल की सहिया डिंपल देवी ने पूरा इंतजाम कर रखा था.
यह भी पढ़ें: हम लोग राम नवमी का जूलूस निकालेंगे, देखते हैं सरकार कैसे रोकती है?: BJP विधायक भानु प्रताप शाही
बनाया था पूरा प्लान
कैमरों की निगाहों से बचने के लिए डिंपल ने आशा को अपने नवजात बच्चे के साथ अस्पताल के बाहर बुलाकर सौदा किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब ड्यूटी पर तैनात दूसरे स्वास्थ्य कर्मी मौके पर बच्चे को नहीं देखा. फिर तो हंगामा मच गया. शोर होने लगा और सौदाबाजी की पड़ताल में खुलासे हो गये. बताया जा रहा है कि हजारीबाग के एक दंपति ने बच्चे को खरीदा था, जिसके बाद बोकारो के हरला से नवजात को बरामद किया गया. इस सौदे को अस्पताल की सहिया ने करवाया था.
10 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मासूम नवजात के सौदे मे शामिल कलयुगी मां, सदर अस्पताल की सहिया और एनटीपीसी के ड्रेसर समेत चतरा, हजारीबाग,रामगढ़ और बोकारो के एक दर्जन सरकारी और निजी अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मियों को गिरफ्तार किया है.
HIGHLIGHTS
- लालच में नीलाम 'ममता'!
- 1 लाख में नवजात का सौदा
- जन्म के 8 घंटे के भीतर सौदा
- अस्पताल में ही बेच दिया गया मासूम
Source : News State Bihar Jharkhand