सहेली की शादी में गई थी नाबालिग, गला रेतकर कर दी गई हत्या

चतरा में घर से शादी समारोह में शिरकत करने निकली 17 साल की नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body pic

सहेली की शादी में गई थी नाबालिग( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

चतरा में घर से शादी समारोह में शिरकत करने निकली 17 साल की नाबालिग बच्ची की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. शहर से सटे पुलिस लाईन के समीप स्थित सदर थाना क्षेत्र के छोटकी देवरिया गांव के खेत से संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बच्ची का शव बरामद किया है. बच्ची का गला रेतकर व शरीर के अन्य भागों पर धारदार हथियार से बार-बार हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी मनोहर करमाली दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- 11 साल से पिता को नहीं चला बेटी का पता, आंख के सामने उठा ले गए थे आरोपी

पूरे शरीर पर किया धारदार हथियार से हमला

नाबालिग की रेप के बाद गला रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जहां मौके पर मेडिकल व डॉग स्क्वायड की संयुक्त टीम को बुलाकर शव की पड़ताल की जा रही है. वहीं, पुलिस घटना के हर संभावित पहलू की विजेता से पड़ताल में जुटी है. हालांकि पुलिस के कोई भी वरीय अधिकारी इस मामले में तत्काल कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. अधिकारियों ने चंद घंटों में हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

सहेली की शादी में गई थी नाबालिग

नाबालिग बच्ची की हत्या की घटना से इलाके में सनसनी, वहीं गांव में शादी का जश्न पूरी तरह से मातम में बदल गया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इस ब्लाईंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने को ले कई संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि देर रात छोटकी देवरिया गांव में मृतिका की सहेली समेत तीन अन्य घरों में शादी समारोह था. इसी में शामिल होने की बात कहकर वह अपने घर से निकली थी, लेकिन जब सुबह तक वह घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की.

नाबालिग के पिता ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप

खोजबीन के दौरान ही परिजनों को उसका शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. रितिका के पिता ने गांव के ही लोगों पर पूर्व में बच्ची को उठा लेने की धमकी देने का आरोप लगाया है. परिजनों के बयान और मृतिका के मोबाइल की जांच के आधार पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. मृतिका के पिता के अनुसार बच्ची हजारीबाग में रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई करती थी. होली की छुट्टी मनाने वह घर आई थी.

HIGHLIGHTS

  • सहेली की शादी में गई थी नाबालिग
  • गला रेतकर कर दी गई हत्या
  • पिता ने जताई गांव वालों पर हत्या की आशंका

Source : News State Bihar Jharkhand

Chatra crime Jharkhand crime news jharkhand local news hindi news update jharkhand latest news Chatra News Crime news
      
Advertisment