Hemant Soren Cabinet: हेमंत कैबिनेट में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, वित्त और स्वास्थ्य विभाग कांग्रेस के 'हाथ'

Hemant Soren Cabinet 2.0: हेमंत कैबिनेट 2.0 में मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटवार किया जा चुका है. कांग्रेस को वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
hemant soren cabinet

हेमंत कैबिनेट में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा

Hemant Soren Cabinet 2.0: 5 दिसंबर को झारखंड में हेमंत कैबिनेट का विस्तार हुआ. हेमंत कैबिनेट में 11 मंत्रियों को शामिल किया गया, जिसमें जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के 1 विधायक को जगह मिली. कल शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रियों के बीच मंत्रालय का बंटवारा किया जा चुका है. 

Advertisment

जानिए किसे मिला कौन-सा मंत्रालय-

  1. रामदास सोरेन- जेएमएम के कद्दावर नेता रामदास सोरेन के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग दिया गया है. रामदास जमशेदपुर के घाटशिला से विधायक हैं.  
  2. राधा कृष्ण किशोर- कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर को वित्त विभाग दिया गया है. 
  3. इरफान अंसारी- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को स्वास्थ्य मंत्रालय दिया गया है. इरफान अंसारी जामताड़ा विधायक हैं और पिछली सरकार में इरफान अंसारी के पास ग्रामीण विकास मंत्रालय का पद दिया गया था.
  4. दीपक बिरुआ- जेएमएम की टिकट से चाइबासा सीट से विधानसभा में जीत दर्ज करने वाले विधायक दीपक बिरुआ को परिवहन विभाग सौंपा गया है. दीपक बिरुआ चार बार विधायक रह चुके हैं.
  5. हफीजूल हसन- हफीजुल हसन झारखंड में बड़े अल्पसंख्यक नेता हैं. हफीजुल हसन को  जल संसाधन विभाग दिया गया है. पिछली सरकार में हफीजूल हसन को अल्पसंख्यक मंत्रालय दिया गया था.
  6. चमरा लिण्डा- चमरा लिण्डा को अनुसूचित जनजाति-जाति, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग दिया गया है.
  7. संजय प्रसाद यादव- संजय प्रसाद यादव को श्रम, नियोजन, प्रशिश्रण एवं कौशल विकास विभााग सौंपा गया है.
  8. दीपिका पांडेय सिंह- दीपिका पांडेय सिंह को ग्रामीण विकास विभाग दिया गया है.
  9. सुदिव्य कुमार- गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
  10. शिल्पी नेहा तिर्की- शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग दिया गया है.
  11. योगेंद्र प्रसाद- योगेंद्र प्रसाद को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग दिया गया है.

झारखंड में 'सोरेन' की सरकार

बता दें कि झारखंड के कुल 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान कराया गया था. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को कराया गया. वहीं, 23 नवंबर को विधासनभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए.

यह भी पढ़ें- अभी-अभी किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, RBI ने 2 लाख रुपए देने का कर दिया ऐलान! ब्याज मुक्त होगा पूरा पैसा

झारखंड में 56 सीटों पर इंडिया एलायंस ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही सोरेन ने इतिहास रच डाला. झारखंड में पहली बार लगातार दो बार एक ही सरकार सत्ता में आई है.

Jharkhand Cabinet Hemant Cabinet 2.0 jharkhand-news Jharkhand News Hindi Jharkhand Cabinet Expansion
      
Advertisment