खनन माफिया ने आदिम पहाड़िया जनजाति के शख्स का किया मर्डर, मुकदमा वापस लेने का बनाया जा रहा था दवाब, बाबूलाल मरांडी ने बोला सीएम हेमंत सोरेन पर हमला

उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'साहिबगंज जिले में आदिम पहाड़िया जनजाति के सेत माल्तो एवं उनके परिवार की जमीन पर खनन माफियाओं द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर अवैध पत्थर खनन किया गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत उपायुक्त से की.'

author-image
Shailendra Shukla
New Update
999

बाबूलाल मरांडी( Photo Credit : फाइल फोटो)

एक बार फिर से अपराध के मुद्दे को लेकर झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'साहिबगंज जिले में आदिम पहाड़िया जनजाति के सेत माल्तो एवं उनके परिवार की जमीन पर खनन माफियाओं द्वारा जबरदस्ती कब्जा कर अवैध पत्थर खनन किया गया. पीड़ित ने मामले की शिकायत उपायुक्त से की. इसी बीच सेत माल्तो को शिकायत वापस लेने की धमकी देते हुए गोली मार दी गई .' बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'यह घटना मई की है लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई . हैरानी की बात यह है कि उक्त जिले में मुख्यमंत्री जी का निर्वाचन क्षेत्र भी आता है.'

Advertisment

उन्होंने आगे लिखा, 'मुख्यमंत्री हेमंत द्वारा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर फ़र्जी मुकदमे दर्ज करा के गिरफ्तारी के लिए कई टीम बना दिए जाते हैं, तो फिर चार महीने बीतने के बावजूद इन खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने में पुलिस के हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं?'

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: बीजेपी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर बोला हमला, कहा - वोट के लिए देवी-देवताओं को कह रहे अपशब्द

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'हमारे द्वारा इस प्रकार की समस्याओं को उठाने पर मुख्यमंत्री और ट्रॉल आर्मी के द्वारा निजी हमले शुरू कर दिए जाते हैं . हेमंत जी, आप क्या चाहते हैं कि हम जनता की समस्याओं को संज्ञान में ना लाएं? हमारा कर्तव्य है कि हम आपके जंगलराज से शोषित, पीड़ित जनता की आवाज बनें . मुख्यमंत्री, डीजीपी और राज्य के गृह सचिव जबाव दें कि माफियाओं पर कारवाई करने में आखिर उन्हें किसका डर सता रहा है?'

HIGHLIGHTS

  • बाबूलाल मरांडी ने फिर बोला हेमंत सरकार पर हमला
  • बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन पर किया कटाक्ष
  • सूबे के आपराधिक मामलों को लेकर कसा तंज
  • कहा-'हम आम जनता की समस्याएं सामने लाते रहेंगे'

Source : News State Bihar Jharkhand

Babulal Marandi Hemant Soren
      
Advertisment