/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/26/ias-32.jpg)
IAS Transfer( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)
काफी समय बाद झारखंड में तबादला एक्सप्रेस चली है. ताजा मामले में कई आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. तबादले के क्रम में 14 जिलों के डीसी को बदल दिया गया है. तबादले के तहत चर्चित आईएएस मंजूनाथ भजंत्री के देवघर के डीसी पद से तबादला करते हुए उन्होंने जमशेदपुर डीसी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, भजंत्री की जगह अब विशाल सागर को देवघर का नया DC बनाया गया है. राज्य में एक साथ कई जिलों के डीसी के तबादले को लेकर ब्यूरोक्रेसी गलियारे में खलबली मच गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में चली 'तबादला एक्सप्रेस', साहिबगंज समेत कई जिलों के एसपी बदले गए
किसे बनाया गया किस जिले का डीसी:
-आईएएस मंजूनाथ भजंत्री के देवघर के डीसी पद से तबादला करते हुए उन्होंने जमशेदपुर डीसी बनाया गया है
-विशाल सागर को देवघर का नया DC बनाया गया है
-पलामू के DC ए डोडे को दुमका का नया डीसी सह जिला दंडाधिकारी बनाया गया है
-दुमका DC रवि शंकर शुक्ला को सरायकेला-खरसंवा का DC सह जिला दंडाधिकारी बनाया गया है
-गिरिडीह के उप विकास आयुक्त शशि भूषण को अब जामताड़ा का DC सह जिला दंडाधिकारी बनाया गया है
-मृत्युंजय कुमार बरनवाल को पाकुड़ जिला का DC सह जिला दंडाधिकारी बनाया गया है
-झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास परिषद के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह को अब सिमडेगा का नया DC सह जिला दंडाधिकारी बनाया गया है
-खूंटी जिला के DC शशि रंजन को अब पलामू का नया डीसी बनाया गया है
-पाकुड़ के DC वरुण रंजन को धनबाद का नया DC बनाया गया है
-कर्ण सत्यार्थी को गुमला का DC बनाया गया है
-मेधा भारद्वाज को कोडरमा का DC बनाया गया है
-कृषि निदेशक चंदन कुमार को रामगढ़ का नया DC बनाया गया है
-पर्यटन एवं खेल कूद विभाग के संयुक्त सचिव हिमांशु मोहन को अब लातेहार का नया DC बनाया गया
-लोकेश मिश्रा को अब खूंटी जिले का नया DC बनाया गया है
HIGHLIGHTS
- झारखंड में कई आईएएस अफसरों का तबादला
- 14 जिलों के सरकार ने बदले डीसी
- रामगढ़, देवघर, जमशेदपुर, खूंटी, गुमला के डीसी बदले
- पाकुड़, धनबाद, खूंटी, कोडरमा के भी DC बदले गए
- चर्चित IAS अफसर मंजूनाथ भजंत्री को बनाया गया जमशेदपुर का DC
Source : News State Bihar Jharkhand