logo-image

झारखंड में चली 'तबादला एक्सप्रेस', साहिबगंज समेत कई जिलों के एसपी बदले गए

झारखंड सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस बावत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. तबादले के तहत रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को अब साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, प्रियदर्शी आलोक को बोकारो का नया एसपी बनाया गया है.

Updated on: 26 Jul 2023, 05:18 PM

highlights

  • झारखंड में 7 आईपीएस अफसरों का तबादला
  • साहिबगंज, गिरिडीह, धनबाद के एसपी बदले गए
  • देवघर, पलामू, दुमका और सरायकेला के भी एसपी बदले गए

Ranchi:

झारखंड सरकार ने कई आईपीएस अधिकारीयों का तबादला किया है. तबादले के तहत बहुचर्चित जिला साहिबगंज समेत कई जिलों के एसपी बदल दिए गए है. नवनियुक्त पदाधिकारियों को तत्तकाल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.  मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस बावत अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. तबादले के तहत रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को अब साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है. वहीं, प्रियदर्शी आलोक को बोकारो का नया एसपी बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-Politics: हेमंत कैबिनेट के फैसले ने झारखंड का सियासी पारा किया हाई, इन मंत्रियों पर लटकी तलवार

इसके अलावा एटीएफ एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबदला करके उन्हें देवघर जिले का एसपी बनाया गया है. धनबाद के ग्रामीण एसपी रेश्मा रमेशन को नई पारी के रूप में पलामू एसपी के तौर पर तैनाती दी गई है. वहीं, दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह जिले का नया एसपी बनाया गया है. इसके अलावा डॉ. बिमल कुमार को सरायकेला खरसावां का नया एसपी बनाया गया है. पीताम्बर सिंह को दुमका जिले का नया एसपी बनाया गया है.