New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/27/qmL8ulHtt3ru8ANQtNkL.jpg)
Maiya Samman Yojana Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Maiya Samman Yojana Photograph: (Social Media)
Maiya Samman Yojana : भारत के आर्थिक विकास में महिलाओं की बड़ी भूमिका है. देश में महिलाओं को आधी आबादी के तौर पर भी जाना जाता है. यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकारें महिला सशक्तिकरण और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं भी लॉंच करती हैं. इस क्रम में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना चलाई हुई है.
इस क्रम में राज्य सरकार ने घोषणा की है कि योजना की 6ठी और 7वीं किस्त 15 मार्च से पहले जारी कर दी जाएगी. इसका मतलब है कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते में एक साथ 5,000 रुपए आएंगे.
यह खबर भी पढ़ें- 10 हजार का बोनस, 16000 रुपए सैलरी...महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को योगी सरकार का इनाम
झारखंड सरकार में मंत्री चमरा लिंडा ने खुद इसकी घोषणा की है. मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि मंईया सम्मान योजना की जनवरी और फरवरी की किस्त लाभार्थियों के खाते में 15 मार्च से पहले भेज दी जाएगी. इसके अलावा मार्च महीने की राशि भी संबंधित विभाग को भेज दी गई है, जिसको जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की दो किस्तों का पैसा महिलाओं को दिसंबर माह के बाद से नहीं मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना की शुरुआत में महिलाओं के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह की राशि आती थी. जिसको हेमंत सरकार ने बढ़ाकर 2500 रुपए कर दिया था. लेकिन किस्त की राशि बढ़ने के बाद लाभार्थियों के खाते में केवल एक बार ही पैसा आया है.
यह खबर भी पढ़ें- Universal Pension Scheme : मोदी सरकार ला सकती है नई पेंशन स्कीम, हर व्यक्ति को मिलेगा लाभ