/newsnation/media/media_files/2025/02/27/z0tMGdeNaLxS3leM04Lb.jpg)
सीएम योगी Photograph: (Social Media)
Maha Kumbh 2025 :तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है. मेले के समापन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की है. योगी सरकार ने घोषणा की है कि महाकुंभ में काम करने वाले 10,000 का अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा. इसके अलावा उनको 16,000 रुपए प्रति माह न्यूनतम वेतन दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी घोषणा में कहा कि महाकुंभ में कार्यरत सभी कर्मचारियों को पांच लाख रुपए तक फ्री इलाज की सुविधा भी दी जाएगी. इसके लिए सरकार एक निगम का गठन कर अप्रैल से कर्मचारियों के बैंक खातों में पैसे भेजने का काम शुरू करेगी.
यह खबर भी पढ़ें-Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे ने कैंसिल की 2 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें, चेक करें लिस्ट
कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पहले 8 से 11 हजार रुपए प्रति माह मिलते थे, जिसको अप्रैल 2025 में बढ़ाकर 16,000 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से भी जोड़ा जाएगा ताकि उनको जन आरोग्य बीमा का लाभ दिया जा सके. CM योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों और हेल्थ वर्कर्स को बोनस के रूप में 10 हजार रुपए देने का फैसला किया है. यूपी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सफाई कर्मचारियों को अप्रैल माह से 16 हजार रुपए मिनिमम सैलरी दी जाए. इसके अलावा हेल्थ वर्कर्स को सीधा बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाएगा और उनको आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का काम भी किया जाएगा ताकि उनको सरकारी सहायता मिलना सुनिश्चित हो सके.
यह खबर भी पढ़ें- Mahila Samriddhi Yojana : दिल्ली की महिलाएं कर लें तैयारी, इस कागज के बिना नहीं मिलेंगे 2500 रुपए
#WATCH | Prayagraj: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "Our government has decided to provide Rs 10,000 bonus to the sanitation and health workers at the Maha Kumbh in Prayagraj. We are going to ensure that from April, a minimum wage of Rs 16,000 will be provided to the… pic.twitter.com/QwywAUsD2S
— ANI (@ANI) February 27, 2025
सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पुरस्कार भी प्राप्त किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 26 फरवरी को महाकुंभ मेले का समापन हो गया है. समापन के दिन शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाई.