logo-image

लव जिहाद: गोलू बनकर अंसारी ने पूजा की अस्मत से खेला, खुदकुशी करने के लिए किया मजबूर

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले जाने के नाम पर आनाकानी करता रहा और धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा. पिछले कई दिनों से पूजा काफी तनाव में थी, पूजा धर्मांतरण और सामाजिक लोक लाज का दबाव नहीं झेल पाई.'

Updated on: 08 Jun 2023, 09:40 PM

highlights

  • रांची में सामने आया एक और लव जिहाद का मामला
  • गोलू बनकर हिंदू लड़की से की शादी, बच्चा भी हुआ
  • अब धर्म बदलने का बना रहा था दवाब
  • गोलू का सही नाम गोलू अंसारी है
  • बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बोला हमला

Ranchi:

झारखंड में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है. गोलू नाम के शख्स ने अपनी पूरी पहचान छिपाते हुए एक पूजा नाम की लड़की की ना सिर्फ जिंदगी बर्बाद कर दी बल्कि उसकी हत्या भी कर डाली. इस मुद्दे को झारखंड के पूर्व सीएम व बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर शेयर कर सूबे की हेमंत सरकार पर करारा हमला बोला है. बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया, लव जिहाद के लिए सबसे सेफ जोन बन चुके झारखंड में एक और नाबालिग बेटी षड्यंत्र का शिकार बन गई. खलारी थाना की एक दलित नाबालिग पूजा को नाम बदलकर गोलू अंसारी ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया, धोखे में रखकर शादी की, इसी बीच लड़की मां बनी.'

ये भी पढ़ें-Bokaro Crime: 4 साल तक रहा साथ और फिर फरार, प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी युवती

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'गोलू लगातार पूजा का शोषण करता रहा और अपने घर ले जाने के नाम पर आनाकानी करता रहा और धर्मांतरण का दबाव बनाता रहा. पिछले कई दिनों से पूजा काफी तनाव में थी, पूजा धर्मांतरण और सामाजिक लोक लाज का दबाव नहीं झेल पाई और खुद की जिंदगी समाप्त कर ली. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, मैं बार बार आपसे कह रहा हूं, झारखंड में लव जिहाद के जड़ें काफी मजबूत हो चुकी है, संताल से लेकर राज्य के सभी हिस्सों में ऐसे षड्यंत्रकारी एक्टिव हैं, जो आदिवासी, दलित नाबालिगों को शिकार बना रहे हैं.'

ये भी पढ़ें-जमीन घोटाला: अमित अग्रवाल की गिरफ्तारी पर BJP ने हेमंत सोरेन सरकार पर कसा तंज

बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, 'ऐसे तत्वों को अंतरराष्ट्रीय स्तर से फंडिंग हो रही है. ये षड्यंत्रकारी झारखंड की अस्मिता और सामाजिक ताने बाने को समाप्त करने को तुले हैं. आप के ऊपर राज्य की जिम्मेवारी है, अपना कर्तव्य निभाइए, ऐसे तत्वों को चिह्नित करते हुए इनका पालन -पोषण करने वालों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करिए.'