Jharkhand News: पांच साल की मासूम से दुष्कर्म कर हत्या मामले में युवक दोषी करार, कोर्ट से मिली सजा-ए-मौत

Lohardaga: लोहरदगा में एक 5 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में  लोहरदगा सिविल कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार करते हुए सजा-ए-मौत दी है. हैवानियत का ये पूरा मामला 3 साल पुराना 2022 का बताया जा रहा है.

Lohardaga: लोहरदगा में एक 5 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में  लोहरदगा सिविल कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार करते हुए सजा-ए-मौत दी है. हैवानियत का ये पूरा मामला 3 साल पुराना 2022 का बताया जा रहा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Lohardaga court order

Lohardaga court order Photograph: (social)

Jharkhand News: झारखंड के लोहरदगा में एक 5 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या मामले में  लोहरदगा सिविल कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार करते हुए सजा-ए-मौत दी है. हैवानियत का ये पूरा मामला 3 साल पुराना 2022 का बताया जा रहा है. यहां बगडू थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी.  कोर्ट में इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला मानते हुए आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई है. 

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस केस में कोर्ट में सरकार का पक्ष रखने वाली लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बताया कि दिसंबर 2022 में पांच साल की बच्ची को उसकी मां खाना खिलाकर बाकी बच्चों के साथ खेलने के लिए बाहर छोड़ गई थी. इस दौरान आरोपी इंदर उरांव वहां पहुंचा. उसने बाकी बच्चों को कुछ पैसे दिए और दुकान में कुछ खरीदकर खाने की बात कहकर वहां से भेज दिया.

शौचालय के पास फेंका गया था शव

इसके बाद वह पीड़िता को अपने साथ ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसने उसके शव को शौचालय के शॉवर के पास फेंक दिया. फिर उसे बोरे से ढक दिया. कुछ देर बाद जब बच्ची की मां अपनी बेटी को खोजने निकली, तो वह वहां नहीं मिली. उसके साथ खेल रही बच्चियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि इंद्र उसे अपने साथ ले गया है.

आराम से चाऊमीन खाता मिला था आरोपी

इंद्र की तलाश करने पर वह एक ठेले पर चाऊमीन खाता मिला. बच्ची के बारे में पूछने पर वह वहां से भागने लगा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उसने 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या और शव को झाड़ी के पास फेंकने की बात कबूल कर ली. नाबालिग की मां के बयान पर बगडू थाना में मामला दर्ज किया गया था.

पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

इसमें न्यायालय ने आरोपी इंद्र उरांव को बच्ची की हत्या का दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई है. उसे इसी मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है. यह सजा जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अखिलेश कुमार तिवारी की अदालत ने सुनाई. 14 साल में यह दूसरा मौका है जब लोहरदगा न्यायालय ने किसी आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से लोक अभियोजक मिनी लकड़ा ने बहस की और आरोपी को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें:BPSC Exam Row: प्रशांत किशोर की तबीयत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी मिली, अनशन जारी

jharkhand-news Jharkhand Ranchi Jharkhand crime news Lohardaga state news Jharkhand News Hindi state News in Hindi
Advertisment