Advertisment

बोकारो में गला रेतकर शराब व्यवसायी की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

बोकारो में रविवार रात शराब व्यवसायी की चाकू से गोदकर और गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का बताया जा रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
crime news

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बोकारो में रविवार रात शराब व्यवसायी की चाकू से गोदकर और गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का बताया जा रहा है. मृतक का नाम ओम प्रकाश गोसाई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के भाई सुमित गोसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम से ही मेरा भाई घर नहीं आया था. सुमित ने अपने भाई की तलाश के लिए कई लोगों से संपर्क किया, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. जब शराब दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति से पूछा तो उसने बताया कि 6 बजे शाम को उससे मुलाकात हुई थी और किसी से मिलने की बात कह रहा था. साथ ही कहा कि भाई का  मोबाइल भी बंद था.

जब देर रात तक भी ओम प्रकाश घर नहीं आया तो सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गई. रातभर खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. मृतक के भाई सुमित ने बताया कि मुझे जानकारी मिली कि पंचौरा के पास झाड़ियों में एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई है. जब मैनें वहां जाकर देखा तो वह मेरे भाई की मोटरसाइकिल थी और वहीं पर झाड़ियों में भाई मृत पड़ा हुआ था. उसका गला रेतकर और पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

हरला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हरला थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और हत्या का कारण आपस में बैठकर खाने पीने में विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मृतक का कॉल डिटेल और हर बिंदु पर जांच करने की बात कही है. साथ ही यह भी कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही पुलिस इस मामले को खुलासा करेगी. साथ ही आपको बता दें कि घटना के बाद से ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.

रिपोर्ट : संजीव कुमार

यह भी पढ़ें : टीएसपीसी नक्सलियों को एक बार फिर बड़ा झटका, चार उग्रवादी गिरफ्तार

HIGHLIGHTS

  • बोकारो में देर रात हत्या की वारदात
  • गला रेतकर युवक की हत्या
  • जांच में जुटी बोकारो पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

bokaro news Bokaro Crime News Bokaro Police jharkhand-news Murder
Advertisment
Advertisment
Advertisment