Advertisment

जिंदगी पर भारी पड़ गया जाम, पटरी के बीच लेट गया शराबी शख्स, तभी आई मालगाड़ी

शराब के नशे में इंसान कुछ भी उटपटांग कर जाता है. लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं कि जब उन्हें होश आता है तो शर्मिंदा होना पड़ता है.

author-image
Jatin Madan
New Update
sahibganj drunk man

शराबी को शराब का ऐसा नशा हुआ कि उसने जान जोखिम में डाल दी. ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

शराब के नशे में इंसान कुछ भी उटपटांग कर जाता है. लोग ऐसी गलतियां कर जाते हैं कि जब उन्हें होश आता है तो शर्मिंदा होना पड़ता है. साहेबगंज से बिल्कुल ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है. साहिबगंज के मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन का इंतजार थे, इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि सभी की नजरें एक शराबी पर चली गई. शराबी को शराब का ऐसा नशा हुआ कि उसने जान जोखिम में डाल दी. और ऐसे हालात बन गये कि मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद तमाम लोग इस शख्स की जिंदगी की दुहाई मांगने लगे. शराब के नशे में ये शख्स इतना धुत हो गया कि वो पटरी से गुजरी रही मालगाड़ी के नीचे जाकर लेट गया. शुरुआत में लगा कि ये शख्स शायद सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था लेकिन मामला कुछ और ही था.

शराबी युवक का नाम अजीत पासवान बताया जा रहा है. जैसे-जैसे मालगाड़ी की बोगियां भगैया के अजीत पासवान के ऊपर से गुजर रही थी लोग दुआयें कर रहे थे कि ये बच जाये. शराब के नशे में लापरवाही ही सही, अजीत ने जिंदगी बचाने के लिए धैर्य बनाये रखा और आखिरकार संयम ने इस शख्स को दोबारा जिंदगी दे दी. मालगाड़ी की तमाम बोगियां गुजर जाने के बाद जिंदगी पाकर अजीत खुश भी था, लेकिन उसे अपनी लापरवाही पर पछतावा भी था. तभी तो मौत को छूकर जैसे ही वो प्लेटफॉर्म पर आया. कान पकड़कर दोबारा ऐसा ना करने की कसमें भी खाई.

रेलवे विभाग की ओर से लगातार यात्रियों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जाती है. जगह-जगह पोस्टर लगाए जाते हैं. यात्रियों से फाटक और फुटओवर ब्रिज से ही पटरियां पार करने की अपील की जाती है, लेकिन कभी जल्दबाजी तो कभी नशे के चक्कर में ये लोग बड़े हादसों या मुसीबतों को बुला लेते हैं. इसलिए, सचेत रहिए, सजग रहिए और ऐसी तस्वीरों को देखकर सबक लीजिए. क्योंकि हर जिंदगी अनमोल है.

रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर

यह भी पढ़ें : मिथिलांचल ने रचा इतिहास, एक दिन में तीन करोड़ 67 लाख पार्थिव शिवलिंग की हुई पूजा

HIGHLIGHTS

.जिंदगी पर जाम भारी!
.शराब का नशा पड़ गया भारी
.मालगाड़ी के नीचे जिंदगी से जंग
.मुश्किल से बची नशेड़ी की जान
.रेलवे नियमों का करें पालन
.फाटक या फुटओवर ब्रिज का करें उपयोग

Source : News State Bihar Jharkhand

Sahibganj Viral Video Sahibganj Railway Station Sahibganj NEWS drunken man Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment