धनबाद में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद, अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

झारखंड में भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन के उजाले में किसी भी जमीन पर अतिक्रमण का गोरखधंधा शुरू कर देते हैं.

author-image
Jatin Madan
New Update
dhanbad news

नदी किनारे जमीन पर कर रहे अतिक्रमण.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

झारखंड में भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन के उजाले में किसी भी जमीन पर अतिक्रमण का गोरखधंधा शुरू कर देते हैं. अब इन भूमाफियाओं ने धनबाद खमाड़गोडा काको मोड़ के पास नदी किनारे की जमीन हथियाने की कोशिश में है और प्रशासन ने मानो आंखे बंद कर ली हो. माफियाओं पर कार्रवाई ना होने से परेशान ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दे दी है. हालांकि परेशानी सिर्फ माफियाओं से नहीं है. आस-पास की फैक्ट्रीज भी नदी के पानी को गंदा करने में पीछे नहीं है. जिससे लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.

Advertisment

जंगलों की कटाई

झारखंड में जल जंगल और जमीन की राजनीति करने वाले माननीयों को ना तो जल की चिंता है... ना जंगल की फिक्र और ना जमीन की कद्र. तभी तो प्रदेश में कानून को ताक पर रखकर माफिया धड़ल्ले से जंगलों की कटाई करते हैं. आम जनता दो बूंद पानी के लिए तरसती है और जमीन पर अतिक्रमण का खेल खत्म होने का नाम नहीं लेता है. धनबाद में एक बार फिर भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शुरूआत कर दी है.

नदी का पानी गंदा

धनबाद जिले के जमुवाटांड़ पंचायत में खमाड़गोडा काको मोड़ के पास कतरी नदी के तट की धड़ल्ले से मिट्टी डाल कर भराई की जा रही है. नदी के आस-पास लगे पेड़ों को काट कर नदी में ही डाल दिया जा रहा है. जिससे नदी का पानी भी गंदा हो रहा है. वहीं, नदी किनारे जमीन की भराई कर उसपर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दिन-दहाड़े माफियाओं के इस खेल को देख भी प्रशासन ने मानो आंखे बंद कर ली हो. दिन के उजाले में ये गोरखधंधा चलाया जा रहा है और माफियाओं पर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है.

जमीन पर अतिक्रमण

काको से धनबाद गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क बनाने वाली कम्पनी त्रिवेणी कंट्रक्शन भी नदी के पानी को दूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जिसके चलते आस-पास के ग्रामीण नदी के पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाते. वहीं, नदी के आस-पास की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीण पंचायत के एक जनप्रतिनिधि पर लगा रहे हैं. ग्रामीणों की मानें तो जमीन भराई का विरोध करने पर माफिया उनसे तू-तू-मैं-मैं करने लगते हैं. आरोपियों पर कार्रवाई ना होने से गुस्साए ग्रामीणों ने अब सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दे दी है. वहीं इसको लेकर बाघमारा अंचल अधिकारी का कहना है कि मामले संज्ञान में है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों की मिलीभगत

हालांकि धनबाद में भूमाफियाओं के बुलंद हौसले का ये पहला उदाहरण नहीं है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ही माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होती. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. ऐसे में ग्रामीणों की शिकायत पर इस बार प्रशासन क्या एक्शन लेता है देखना दिलचस्प होगा.

रिपोर्ट : नीरज कुमार

यह भी पढ़ें : झारखंड में बदली मैट्रिक और इंटर एग्जाम की डेट, आदिवासियों की मांग पर फैसला

HIGHLIGHTS

  • भूमाफियाओं के हौसले बुलंद
  • नदी किनारे जमीन पर कर रहे अतिक्रमण
  • अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश
  • सड़क जाम करने की दी चेतावनी

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad news jharkhand-news jharkhand-news-in-hindi Dhanbad Police Jharkhand government
      
Advertisment